Hindi

हल्का दाम लेकिन भारी काम! गोल्ड स्टड अब 1 ग्राम में नातिन को दिलाएं

Hindi

1 ग्राम गोल्ड के इयररिंग डिजाइन

नातिन के लिए 1 ग्राम गोल्ड में आजकल इतने सुंदर, मॉडर्न और डेली-वियर स्टड मिल जाते हैं कि आप इसे नातिन को गिफ्ट कर सकते हैं। यहां देखें ऐसे 7 डिजाइंस, जो बेहद क्यूट लगेंगे।

Image credits: Gemini AI
Hindi

हैंड-एंग्रेव्ड लीफ स्टड

छोटे साइज में इस तरह के फैंसी हैंड-एंग्रेव्ड लीफ स्टड भी बेस्ट हैं। ये आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों टच देंगे। इसे आप फेस्टिव या फंक्शन दोनों में वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पेटल स्टोन ड्रॉप मून स्टड

1 ग्राम में इस तरह के पेटल स्टोन ड्रॉप मून स्टड आसानी से बन जाते हैं। मिनी पैटर्न में ऐसे गोल्ड इयररिंग कमाल लगते हैं। ये मॉडर्न पैटर्न वाले गिफ्ट के लिए हाई-एलीगेंस देंगे।

Image credits: Gemini AI
Hindi

हार्ट कट स्टड

स्कूल/क्लासेज में भी आराम से हार्ट कट स्टड (Tiny Heart Cut Studs) पहना जा सकता है। दिल के आकार वाले प्यारे गोल्ड स्टड बच्चों के लिए बेस्ट हैं। इसमें 1 ग्राम में क्लीन फिनिश मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड पर्ल बीड गोल्ड स्टड

सबसे क्लासिक और एवरग्रीन डिजाइन में ये राउंड पर्ल बीड गोल्ड स्टड बेस्ट हैं। इसमें गोल्ड की फ्रेम पर छोटा पर्ल होता है। ये बहुत हल्का और हर उम्र के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मिनी फ्लावर स्टड

छोटे-छोटे पांच पंखुड़ियों वाला फ्लोरल मिनी फ्लावर स्टड (Mini Floral Studs) बेस्ट ऑप्शन है। ये बहुत लाइट होते हैं। लड़कियों और टीनएजर्स दोनों पर सूट करेंगे। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

स्टोन स्टाइल बटरफ्लाई स्टड

चमकते सितारे जैसा डिजाइन चाहिए तो नातिन को फैंसी स्टोन स्टाइल बटरफ्लाई स्टड दिलाएं। ये लुक में क्यूटनेस संग खूब ब्राइटनेस देंगे। ऐसे पैटर्न मिनिमल लेकिन स्टाइलिश रहते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

क्यूट पैटल कैरेक्टर गोल्ड स्टड

नातिन के लिए सुपर क्यूट डिजाइंस तलाश रहे हैं तो ऐसे क्यूट पैटल कैरेक्टर गोल्ड स्टड चुनें। स्माइली, बटरफ्लाई, टेडी फेस से बोर हो चुकी हैं तो बहुत लाइट गोल्ड डिजाइंस लें। 

Image credits: facebook

Gold Chain: सोने वाला फील 700रू में, 1 ग्राम लेडीज चेन डिजाइन

14KT हूप्स डिजाइन, 7K में बनवाएं नए डिजाइंस

2025 में ट्रेंड में रहीं नीता अंबानी और ईशा की ये 10 आइकॉनिक ज्वेलरी

इयररिंग्स से लेकर नेकलेस तक, Rose Gold में ट्रेंड में हैं ये गहने