नीता अंबानी ने एक फंक्शन में 10 कैरेट डायमंड और बेहद ही रेयर पैराइबा स्टोन से सजे करीब 50 करोड़ रुपए का नेकलेस पहना था। साल 2025 में इस नेकलेस के खूब चर्चे हुए।
ईशा अंबानी ने टैंजनाइट, टूरमलिन और डायमंड से बने डुअल सर्पेंटी नेकलेस से अपने लुक को चर्चा में ला दिया था। साल 2025 में उनके इस स्नेक नेकलेस ने खूब सुर्खिया बंटोरी।
बनारसी साड़ी के साथ नीता ने एक फंक्शन में इस लॉन्ग हार को पहना था। एमरॉल्ड और बिग डायमंड से सजे इस हार को जिसने भी देखा वो देखता रह गया।
ईशा अंबानी का अनकट डायमंड लेयर नेकलसे भी साल 2025 में चर्चा में रहा। मेट गाला के लिए उन्होंने इस ज्वेलरी डिजाइन को चुना था।
ईशा अंबानी ने हेरलूम एमरॉल्ड हार्ट शेप इयररिंग्स और नेकलेस पहनकर साबित कर दिया कि वो वाकई नीता अंबानी की बेटी हैं। जिन्हें करोड़ों की नेकलेस और इयररिंग्स पहनने में कोई गुरेज नहीं।
एमरॉल्ड इयररिंग्स में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लगीं। बनारसी साड़ी के साथ उन्होंने इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को पेयर किया था।
नीता अंबानी ने इस लुक में मल्टी-लेयर्ड पारंपरिक नेकलेस पहना है, जिसमें पॉल्की, रत्न और एमरॉल्ड ड्रॉप्स का खूबसूरत मेल दिखता है।
नीता अंबानी ने गुजराती लुक पूरा करने के लिए देवी देवाओं के पिक्चर से सजे खूबसूरत गोल्ड चोकर पहना था। इसके साथ डायमंड स्टड पेयर किया था।
हाल ही में नीता अंबानी ने 100 साल पुरानी पोल्की इयररिंग्स पहनकर लोगों को बता दिया कि उनके पास जितनी रेयर ज्वेलरी है, उतनी किसी के पास नहीं है।