Hindi

2025 में ट्रेंड में रहीं नीता अंबानी और ईशा की ये 10 आइकॉनिक ज्वेलरी

Hindi

50 करोड़ का नेकलेस

नीता अंबानी ने एक फंक्शन में 10 कैरेट डायमंड और बेहद ही रेयर पैराइबा स्टोन से सजे करीब 50 करोड़ रुपए का नेकलेस पहना था। साल 2025 में इस नेकलेस के खूब चर्चे हुए।

Image credits: instagram
Hindi

सर्पेंटी नेकलेस

ईशा अंबानी ने टैंजनाइट, टूरमलिन और डायमंड से बने डुअल सर्पेंटी नेकलेस से अपने लुक को चर्चा में ला दिया था। साल 2025 में उनके इस स्नेक नेकलेस ने खूब सुर्खिया बंटोरी।

Image credits: instagram
Hindi

एमरॉल्ड एंड अनकट डायमंड नेकलेस

बनारसी साड़ी के साथ नीता ने एक फंक्शन में इस लॉन्ग हार को पहना था। एमरॉल्ड और बिग डायमंड से सजे इस हार को जिसने भी देखा वो देखता रह गया।

Image credits: instagram
Hindi

अनकट डायमंड लेयर नेकलेस

ईशा अंबानी का अनकट डायमंड लेयर नेकलसे भी साल 2025 में चर्चा में रहा। मेट गाला के लिए उन्होंने इस ज्वेलरी डिजाइन को चुना था।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप एमरॉल्ड नेकलेस एंड इयररिंग्स

ईशा अंबानी ने हेरलूम एमरॉल्ड हार्ट शेप इयररिंग्स और नेकलेस पहनकर साबित कर दिया कि वो वाकई नीता अंबानी की बेटी हैं। जिन्हें करोड़ों की नेकलेस और इयररिंग्स पहनने में कोई गुरेज नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

एमरॉल्ड इयररिंग्स

एमरॉल्ड इयररिंग्स में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लगीं। बनारसी साड़ी के साथ उन्होंने इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को पेयर किया था।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी-लेयर्ड पारंपरिक नेकलेस

नीता अंबानी ने इस लुक में मल्टी-लेयर्ड पारंपरिक नेकलेस पहना है, जिसमें पॉल्की, रत्न और एमरॉल्ड ड्रॉप्स का खूबसूरत मेल दिखता है। 

Image credits: instagram
Hindi

चोकर एंड स्टड

नीता अंबानी ने गुजराती लुक पूरा करने के लिए देवी देवाओं के पिक्चर से सजे खूबसूरत गोल्ड चोकर पहना था। इसके साथ डायमंड स्टड पेयर किया था।

Image credits: instagram
Hindi

100 इयर ओल्ड पोल्की इयररिंग्स

हाल ही में नीता अंबानी ने 100 साल पुरानी पोल्की इयररिंग्स पहनकर लोगों को बता दिया कि उनके पास जितनी रेयर ज्वेलरी है, उतनी किसी के पास नहीं है। 

Image credits: x (Twitter)

इयररिंग्स से लेकर नेकलेस तक, Rose Gold में ट्रेंड में हैं ये गहने

10 ग्राम सिल्वर पायल 5K के अंडर, बहू की मुंह दिखाई में दें गिफ्ट

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स

1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट