Hindi

इयररिंग्स से लेकर नेकलेस तक, Rose Gold में ट्रेंड में हैं ये गहने

Hindi

रोज गोल्ड इयररिंग्स

पार्टी वियर के लिए रोज गोल्ड इयररिंग्स परफेक्ट है। हैंगिग शेप में बनी इयररिंग्स में पर्ल और एडी का यूज किया गया है। वेस्टर्न के साथ एथनिक पर भी इयररिंग्स सूट करेगी।

Image credits: outhouse-jewellery.com
Hindi

रोज गोल्ड पेंडेंट चेन एंड ब्रेसलेट

अगर आपको कुछ मैचिंग सा इस विंटर में पहनना है, तो इस तरह की ज्वेलरी चुनें। रोज गोल्ड में चेन, इयररिंग्स और ब्रेसलेट का कॉम्बिनेशन आपको स्मार्ट लुक देंगे।

Image credits: giva.co
Hindi

रोज गोल्ड पेंडेंट मंगलसूत्र

सिंपल गोल्ड की जगह यंग जनरेशन वूमन को रोज गोल्ड पेंडेंट मंगलसूत्र काफी पसंद आ रहे हैं। आप इस शेप और डिजाइंस के मंगलसूत्र विंटर सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल सूई-धागा इयररिंग्स

नए साल की पार्टी में अगर आपको एथनिक वियर के साथ खूबसूरत इयररिंग्स की तलाश है, तो इस डिजाइन को देख सकती हैं। फ्लोरल पैटर्न में बने सूई-धागा इयररिंग्स बहुत ही सुंदर लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोज गोल्ड कंगन विद अमेरिकन डायमंड

अगर हाथों को रॉयल लुक देना है, तो फिर रोज गोल्ड में कंगन खरीदें। सिंगल कंगन आपके एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक में भी चार-चांद लगाने का काम करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड रोज हूप

डेली वियर के लिए अगर आप हूप डिजाइन खोज रही हैं, तो फिर लीफ पैटर्न में बने रोज गोल्ड डिजाइन चुन सकती हैं। ये काफी क्लासिक लुक देती है।

Image credits: pinterest

10 ग्राम सिल्वर पायल 5K के अंडर, बहू की मुंह दिखाई में दें गिफ्ट

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स

1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट

डायमंड इयररिंग चुरा लेंगे लाइमलाइट, लेडीज चुनें ऐसे 5 डिजाइंस