Hindi

14KT हूप्स डिजाइन, 7K में बनवाएं नए डिजाइंस

Hindi

सबसे ट्रेंडी 14KT हूप्स डिजाइंस

14KT हूप्स डिजाइन आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इन्हें आप ₹7,000 तक के बजट में आसानी से बनवा सकती हैं। यहां देखें 2025 के 5 सबसे ट्रेंडी 14KT हूप्स डिजाइंस।

Image credits: Asianet News
Hindi

थिक बोल्ड हूप्स

कहीं जाना हो कैजुअल या फेस्टिव वियर के लिए आप सस्ते में ऐसे 14 कैरेट गोल्ड के थिक बोल्ड हूप्स चुन सकती हैं। ये मोटी राउंड शेप वाली डिजाइन चेहरे को शार्प और डिफाइन लुक देगी।

Image credits: Asianet News
Hindi

ट्विस्टेड रोप एंड ब्रॉड हूप्स

2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाला ये ट्विस्टेड रोप एंड ब्रॉड हूप्स डिजाइन हैं। ये ट्विस्टेड डिजाइन आपको थोड़ा बोल्ड और मॉडर्न लुक देंगे। ये डेट और आउटिंग के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मिनिमल डिटेल गोल्ड हूप्स

अगर आपको सबटल और एलिगेंट लुक पसंद है, तो ये मिनिमल डिटेल गोल्ड हूप्स रोज पहनने के लिए बेस्ट हैं। ये बेहद हल्के और ऑफिस लुक को स्लीक फिनिश देंगे। ये हर आउटफिट के साथ मैच करेंगे।

Image credits: Asianet News
Hindi

डायमंड-कट शाइन हूप्स

7K में डायमंड इफेक्ट वाली ग्लोइंग हूप्स मिलना बोनस जैसा है। कटवर्क फिनिश वाले इस तरह के मल्टी स्टोन वाले डायमंड-कट स्टोन इयररिंग आपको स्टनिंग लुक देंगे। इसे आप जरूर ट्राय करें।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी लाइनिंग स्टड हूप्स

अगर आपको थोड़ा हैवी शेप पसंद है तो आपको 2-3 ग्राम गोल्ड में ऐसा मल्टी लाइनिंग स्टड हूप्स आपके लुक में प्लेफुल चार्म ऐड करेगा। ये इंडो-वेस्टर्न और एथनिक दोनों पर सुपर लगेगा।

Image credits: gemini AI
Hindi

रेडीमेड चुनें ऐसे गोल्ड डिजाइंस

इस तरह के एक से एक डिजाइंस आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। आप इनको शान से वियर कर सकती हैं। 14 कैरेट गोल्ड वाले इयररिंग आपको कम बजट में एकदम हाई स्टाइल देंगे। 

Image credits: Asianet News

2025 में ट्रेंड में रहीं नीता अंबानी और ईशा की ये 10 आइकॉनिक ज्वेलरी

इयररिंग्स से लेकर नेकलेस तक, Rose Gold में ट्रेंड में हैं ये गहने

10 ग्राम सिल्वर पायल 5K के अंडर, बहू की मुंह दिखाई में दें गिफ्ट

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स