कई बार आपके फेवरेट इयररिंग्स के पेंच (screw back) इतने ढीले हो जाते हैं कि पहनते वक्त गिरने का डर बना रहता है। नए पेंच लाना हर बार मुमकिन नहीं होता। ऐसे में करें 5 इंस्टेंट हैक्स।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगाएं
इयररिंग्स का पेंच बहुत ज्यादा घूम रहा है तो उसके स्क्रू वाले हिस्से पर हल्की ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगाएं। पॉलिश सूखने के बाद स्क्रू ग्रिप टाइट हो जाएगी और इयररिंग्स गिरेंगे नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
धागा या डेंटल फ्लॉस लपेटें
पेंच के थ्रेड पर एक बार महीन धागा या डेंटल फ्लॉस लपेटें और फिर पेंच कसें। धागा ग्रिप को टाइट कर देगा और इयररिंग्स सिक्योर रहेंगे। नया पेंच खरीदने का टाइम न हो तो ये करें।
Image credits: insta
Hindi
क्लियर रबर स्टॉपर यूज करें
मार्केट में छोटे क्लियर रबर स्टॉपर मिलते हैं जो पेंच के पीछे लगाने पर पकड़ मजबूत कर देते हैं। ये इयररिंग्स को सपोर्ट देते हैं और पेंच ढीला नहीं होता। ये 20-30 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: Pintetest
Hindi
हल्की मोम लगाएं
पेंच के थ्रेड पर थोड़ी सी हल्की मोम (candle wax) लगाएं। इससे स्क्रू के थ्रेड में घर्षण बढ़ेगा और पेंच कसकर रहेगा। ये हैक जूलरी रिपेयरिंग एक्सपर्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं।
Image credits: Pinterest- esty
Hindi
पेंच को हल्का दबाकर शेप दें
अगर पेंच का ग्रिप ढीला हो गया है तो हल्के प्लायर या चिमटी से पेंच को थोड़ा दबाकर उसका शेप सही कर लें। इससे स्क्रू की पकड़ दोबारा मजबूत हो जाती है।