Hindi

हैवी नहीं कानों में पहनें मानुषी छिल्लर से 5 छोटे इयररिंग्स

Hindi

सफेद मोती के स्टड्स

मानुषी छिल्लर ने सफेद मोती के स्टड्स और कुंदन नेकलेस से साड़ी लुक को सजाया है। आप भी हैवी की जगह मानुषी की तरह इयररिंग्स डिजाइन चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

पीच स्टोन इयररिंग्स

मानुषी छिल्लर ने पीच स्टोन इयररिंग्स से खुद के कानों को सजाया है। ऐसे इयररिंग्स दिखने में काफी सोबर लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर ड्रॉप इयररिंग्स

पिंक साड़ी के साथ मानुषी ने लाल नग के डबल लेयर वाले ड्रॉप इयररिंग्स पहन खूबसूरती को दोगुना बढ़ा दिया है।

Image credits: Manushi Chhillar/instagram
Hindi

कुंदन स्टड्स

मानुषी छिल्लर ने आइवरी साड़ी के साथ कुंदन इयररिंग्स पहनें हैं जो दिखने में काफी फैंसी लग रहे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रॉ कुंदन इयररिंग्स

आपको छोटे के साथ ही कुंदन में लटकन वाले इयररिंग्स 200 रु के अंदर मिल जाएंगे जिसे लहंगे या फिर साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है।

Image credits: Instagram

सिंगल कलर चूड़ी का गया जमाना, हाथों पर सजाएं भर-भर के मल्टीकलर चूड़ियां

सोने की चमक पड़ेगी फिकी, सावन में पहनें एंटीक मंगलसूत्र डिजाइन

खाली न छोड़ें भारी चेन, साथ में डालें 4 ग्राम के फैंसी गोल्ड पेंडेंट

दिल से होगी दिल की बात, सावन में सजनी को दें 2Gm गोल्ड हार्ट इयररिंग्स