Hindi

दिल से होगी दिल की बात,सावन में सजनी को दें 2Gm गोल्ड हार्ट इयररिंग्स

Hindi

हार्ट शेप्ड गोल्ड इयररिंग्स

सावन के महीने में आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के लिए कुछ गिफ्ट लेना चाहते हैं, तो 1.5 से 2 ग्राम में आप हार्ट शेप इयररिंग्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सॉलिड हार्ट शेप्ड इयररिंग्स

अगर आपकी गर्लफ्रेंड और वाइफ को डेलिकेट और सॉलिड इयररिंग्स पहनना पसंद हैं, तो आप इस तरह से गोल्ड प्लेटेड हार्ट शेप के स्टड इयररिंग्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड+गोल्ड इयररिंग्स

अमेरिकन डायमंड या रियल डायमंड से जड़े हुए आप डबल लेयर हार्ट शेप्ड इयररिंग्स भी सावन के महीने में अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट+स्टार शेप इयररिंग्स

इस तरह से हार्ट शेप की यूनिक डिजाइन भी आप चुन सकते हैं। जिसके एक ओर पर स्टार बना हुआ है और दूसरे साइट पर डायमंड की डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन हार्ट शेप्ड इयररिंग्स

आप रेड कलर के रूबी स्टोन से इस तरीके का हार्ट शेप्ड का स्टड इयररिंग्स भी बनवा सकते हैं। इसके साइड में गोल्ड की डिटेलिंग की हुई है। ये लाइट वेट गोल्ड में हैवी लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड बाली

आपने गोल बालियां तो खूब ली होगी, लेकिन इस बार अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के लिए आप इस तरह की हार्ट शेप बाली भी ले सकते हैं। ये कानों को बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगिंग चार्म्स हार्ट शेप्ड इयररिंग्स

आप इस तरह से गोल्ड की बाली में हार्ट शेप का चार्म्स लगवा कर हैंगिंग इयररिंग्स भी बनवा सकते हैं। ये आसानी से दो से ढाई ग्राम में बन जाएंगे और कानों पर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Pinterest

सोने से 10 गुना कम कीमत में खरीद लें ये बेनटेक्स मंगलसूत्र, रोज बदल-बदल कर ऑफिस में पहनें

3 ग्राम में बीवी होगी हैप्पी, बर्थडे पर दिलाएं Gold Hoops Earrings

गले पर टिक जाएगी साजन की नजरिया, 1.5 तोले में बनवा लें ग्रीन स्टोन मंगलसूत्र

मॉडर्न सिल्वर बिछिया बने 1st चॉइस, आप भी करें ट्राई