Hindi

डायमंड वाला मिलेगा नवाबी ठाठ, पहनें कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

Hindi

कुंदन वर्क गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइंस

अगर आप शादी के बाद कुछ स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दोनों का कॉम्बो पहनना चाहती हैं, तो कुंदन और डायमंड वाला गोल्ड मंगलसूत्र एक शानदार ऑप्शन है। यह आपके वेडिंग वार्डरोब को एलिगेंस देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन-स्टाइल कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र

यह मॉडर्न लुक देता है और स्क्वायर नेकलाइन वाली ड्रेसेज़ के साथ खासकर सुंदर लगता है। ओपन-स्टाइल कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र में आप छोटे-छोटे डायमंड का भी काम करा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कुंदन हैवी मंगलसूत्र

इसमें कुंदन का हैवी और सुंदर वर्क किया जाता है। यह मल्टी कुंदन हैवी मंगलसूत्र डिजाइन खासकर नई ब्राइड्स के लिए बेस्ट होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल कुंदन सेंटरपीस

मंगलसूत्र एक बारीक चेन में सेट किया गया एक बड़ा कुंदन डायमंड मोती वाला सेंटर पीस, ट्रेडिशनल के साथ-साथ मिनिमल लुक देता है। ऑफिस और डेली वियर दोनों में ये परफेक्ट।

Image credits: Pinterest
Hindi

D-शेप पेंडेंट कुंदन मंगलसूत्र

D-शेप कुंदन पेंडेंट के साथ यह डिजाइन पार्टी या फैमिली फंक्शन में स्टाइलिश दिखता है। गोल्डन बीड्स और ब्लैक बीड्स की लेयर इसे यूनिक बनाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी कुंदन जड़ित मंगलसूत्र

राजस्थानी लुक देने वाला ये डिजाइन ब्राइडल आउटफिट्स के लिए बेस्ट है। इसमें वाइट और रेड कुंदन के साथ गोल्ड बेस पर बारीक जाली का काम होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर शेप कुंदन मंगलसूत्र

स्क्वायर शेप कुंदन पेंडेंट के साथ ऐसा स्टाइलिश डिजाइन यंग ब्राइड्स को बेहद पसंद आता है। इसे सिंपल सूट से लेकर स्टाइलिश ड्रेसेज तक के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेंटर कुंदन मिनिमल स्टोन मंगलसूत्र

जो महिलाएं भारी डिजाइन पसंद करती हैं, उनके लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है। सिंपल गोल्ड चेन के साथ सेंटर कुंदन वाला ये मिनिमल स्टोन मंगलसूत्र डेली वियर में शानदार लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड-गोल्ड कुंदन मंगलसूत्र

स्ट्रिंग्स  रेड कुंदन से जड़ा हुआ पेंडेंट होता है और दोनों ओर कुंदन की काम होता है। स्ट्रिंग्स इसे एक्स्ट्रा रॉयल लुक देती हैं। यह रीसेंट वेडिंग्स के लिए हॉट चॉइस है।

Image credits: Pinterest

3-4 ग्राम की झुमकी से सजाएं कान, सावन में पिया से मांग लें तोहफा

रक्षाबंधन में बहन के होंगे फुल जलवे! ट्राई करें शिवांगी जोशी से 8 इयररिंग्स

500 में पर्ल नेकलेस के नए डिजाइंस, Gold-Silver पर पड़ेंगे भारी

18KT Gold से चमकेगा चेहरा, सिर्फ 2000 में खरीदें नोज पिंग डिजाइन