Hindi

रक्षाबंधन में बहन के होंगे फुल जलवे, ट्राई करें शिवांगी से 8 इयररिंग्स

Hindi

इयररिंग्स चेन पहन जाएं सज

आप शिवांगी जोशी के जैसे इयरचेन इयररिंग्स पहन सज सकती हैं। साथ में मैचिंग हार आपके साड़ी लुक को दोगुना सुंदर बना देगा।  

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल झुमका इयररिंग्स

रक्षाबंधन के लिए आप पहले से ही पर्ल झुमका लेकर रख लें। ऐसे झुमके को आप ज्यादातर एथनिक वियर के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन इयररिंग्स डिजाइन

शिवांगी जोशी ने पीली रंग की साड़ी के साथ कुंदन इयररिंग्स वियर किए हैं। ऐसे स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

झुमका इयररिंग्स

आप शिवांगी जोशी के जैसे आर्टिफिशियल झुमका इयररिंग्स राखी में पहन सकती हैं। ड्रेस के रंग के अकॉर्डिंग मोती के रंग का चुनाव करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टेटमेंट पर्ल इयररिंग्स

स्टेटमेंट पर्ल इयररिंग्स देखने में काफी हैवी हैं। शिवांगी ने भले ही इयररिंग्स के साथ मांगटीका लगाया लेकिन आप स्किप कर सकती हैं। एथनिक ड्रेस के साथ ऐसे इयररिंग्स वियर करनी चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

झुमका लॉन्ग इयररिंग्स

आप स्टेटमेंट झुमका इयररिंग्स पहन खुद को सजा सकती हैं। शिवांगी जोशी ने लॉन्ग झुमका पहना है जिसमें नीला कलर खास लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाले सर्कल इयररिंग्स डिजाइन

आप कानों में सर्कल इयररिंग्स डिजाइन भी वियर कर रक्षाबंधन के लिए सज सकती हैं। साथ में किसी भी तरह की ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर चांदबालियां

शिवांगी जोशी सी चांदबालियां पहन रक्षाबंधन में खुद के लुक को दोगुना सजा लें। आप ऐसी इयररिंग्स 200 रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

500 में पर्ल नेकलेस के नए डिजाइंस, Gold-Silver पर पड़ेंगे भारी

18KT Gold से चमकेगा चेहरा, सिर्फ 2000 में खरीदें नोज पिंग डिजाइन

सस्ते में सेलेब्स की तरह चमकेगा गला, खरीदें 9 तरह के फैंसी मंगलसूत्र डिजाइन

2 ग्राम गोल्ड में चमकेगा गला, बनवाएं शॉर्ट लेंथ सिंगल लेयर मंगलसूत्र