CBSE बोर्ड में अव्वल आई बिटिया रानी, गिफ्ट करें गोल्ड मिनी पेंडेंट
jewellery May 14 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
बिटिया के अव्वल आने पर दें तोहफा
13 मई को सीबीएसई बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट आ गया है। ऐसे में आपकी बिटिया भी अव्वल आई हैं, तो उसे सोने का गिफ्ट दें और आधे से एक ग्राम गोल्ड में मिनी पेंडेंट खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ डिजाइन मिनी पेंडेंट
अगर आपकी बिटिया को डेलिकेट ज्वेलरी पहनना पसंद हैं, तो आप पतली सी चेन में उसके लिए पत्तियों के डिजाइन वाला छोटा सा पेंडेंट खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सन डिजाइन पेंडेंट
आपकी बिटिया सनशाइन जैसी ब्राइट और खूबसूरत नजर आएगी, जब आप उसे इस तरीके का राउंड शेप का सन डिजाइन का पेंडेंट देगी, जिसमें सन की रेज भी बनी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेम इनिशियल पेंडेंट
आप अपनी बिटिया को उसके नाम के फर्स्ट लेटर का पेंडेंट बनवाकर भी दे सकते हैं और उसके साथ एक छोटा सा ग्रीन कलर का एमराल्ड भी लगवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ मून डिजाइन पेंडेंट
बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के बाद आपकी बिटिया कॉलेज में जा रही हैं, तो फर्स्ट ईयर के लिए उसे हाफ शॉप मून डिजाइन का पेंडेंट दें। पतली सी चेन के साथ यह पेंडेंट बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी फ्लोरल डिजाइन पेंडेंट
यंग गर्ल्स पर इस तरह की फ्लोरल ज्वेलरी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप 0.5 ग्राम गोल्ड में इस तरीके का फ्लोरल डिजाइन का पेंडेंट ले सकते हैं। जिसमें बीच में एक डायमंड भी दिया हुआ है।