Hindi

भारी-भरकम करें ड्रॉप, सासु मां को दिलाएं 8 मिनिमल सिल्वर पायल

Hindi

मिनिमल सिल्वर पायल डिजाइंस

आज हम आपके लिए नए मिनिमल सिल्वर पायल डिजाइंस लेकर आए हैं। जो आपकी सासु मां के लिए परफेक्ट और एलिगेंट पीस रहेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूबिक जिरकोन स्टोन पायल

इस तरह की पायल में बहुत ही फाइन सिल्वर चेन के साथ छोटे-छोटे CZ स्टोन जड़े रहते हैं। यह डिजाइन बिना आवाज के भी ग्लो और शाइन लाती है, जो खासतौर पर मॉडर्न सासु मां को पसंद आएगी।

Image credits: social media
Hindi

लीफ लटकन पैटर्न पायल

इसमें पतली चेन के साथ छोटे-छोटे सिल्वर लीफ चार्म्स जुड़े होते हैं। जब आप चलते हैं तो ये पत्तियां हल्के से हिलती हैं और पैरों को क्लासी लुक देती हैं। यह पायल स्टाइलिश लगती है।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल चेन सिल्वर पायल

यह डिजाइन सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है क्योंकि इसमें कोई एक्स्ट्रा वेट या झंझट नहीं होता। सिर्फ पतली सिल्वर चेन से बनी यह पायल पैरों को मिनिमलिस्टिक और एलीगेंट लुक देती है।

Image credits: Facebook
Hindi

फ्लोवर मोटिफ्स सिल्वर पायल

यह फ्लोवर मोटिफ्स सिल्वर पायल डिजाइन मिनिमल भी है और ट्रेडिशनल टच भी बनाए रखता है। इस तरह का फैंसी डिजाइन कम बजट में स्टाइलिश ऑप्शन है। 

Image credits: social media
Hindi

सिंगल बेल सिल्वर पायल डिजाइन

अगर सासु मां को घुंघरू पसंद है लेकिन भारी आवाज वाला डिजाइन नहीं चाहिए, तो यह पायल परफेक्ट है। इसमें एक या दो छोटे सिल्वर बेल्स लगे होते हैं जो चलते समय बहुत हल्की आवाज देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्विस्टेड सिल्वर फ्लॉवर रोप पायल

यह डिजाइन दो पतली चेन को ट्विस्ट करके बनाई जाती है। इसमें कोई हैवी झंझट नहीं होता लेकिन बीच-बीच में फ्लॉवर बने होते हैं। जिससे थोड़ा भारी और क्लासी लुक मिलता है।

Image credits: pinterest
Hindi

एडजस्टेबल मिनिमल पायल डिजाइन

इसमें सिल्वर चेन पर छोटे-छोटे फ्लॉवर चार्म्स बने होते हैं। सिंपल होते हुए भी यह एडजस्टेबल मिनिमल पायल डिजाइन फेस्टिव लुक में एलिगेंस और स्टाइल दोनों जोड़ देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनी घुंघरू डिटेल पायल

मीडियम पतली सिल्वर चेन के साथ छोटे-छोटे मिनिमलिस्टिक घुंघरू वाली डिजाइन भी बेस्ट है। यह बहुत ज्यादा झंकार नहीं करते लेकिन हल्की-सी टिंकली आवाज से पैरों को खूबसूरत बना देते हैं।

Image credits: social media

1K में स्टर्लिंग सिल्वर मंगलसूत्र, इनके आगे महंगे डिजाइन फेल

22KT गोल्ड हार्ट इयररिंग, लाइटवेट से पार्टी तक ट्रेंडी डिजाइन

9KT Short Mangalsutra: तीज पर पत्नी को दें बजट फ्रेंडली 8 मंगलसूत्र डिजाइंस

9KT में लॉन्ग ड्रॉप-डैंगलर इयररिंग, गोल्ड कम चमक ज्यादा