Hindi

तीज पर पत्नी को दें 7 बजट फ्रेंडली गोल्ड शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइंस

Hindi

तीज पर मंगलसूत्र की मांग

हरतालिका तीज सुहागन का पर्व है, इसलिए इस दिन महिलाएं मंगलसूत्र जरूर पहनती हैं। अगर आपके पास माडर्न मंगलसूत्र नहीं हैं, तो पति से गिफ्ट के रूप में मांग सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

9 कैरेट गोल्ड में मंगलसूत्र का मार्केट सजा

22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में 9 कैरेट गोल्ड मार्केट में उपलब्ध है, जो बजट-फ्रेंडली है और इसमें आपको मंगलसूत्र के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बीड्स मंगलसूत्र

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप गोल्ड बीड्स मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। ब्लैक बीड्स के साथ बड़े और छोटे साइज का गोल्ड बीड्स जोड़ा जाता है, जो काफी यूनिक दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर चेन मंगलसूत्र

आज कल डबल लेयर चेन मंगलसूत्र भी ट्रेंड में हैं। इसमें पेंडेंट की जगह दो गोल्ड चेन को बीड्स के साथ जोड़ा जाता है। फिर इसमें छोटा सा लॉकेट ऐड किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सर्कल्स मंगलसूत्र

यह मंगलसूत्र डिजाइन मॉडर्न और मिनिमलिस्ट लुक देता है। गोल्डन सर्कल्स और ब्लैक बीड्स के साथ इसमें लगा व्हाइट स्टोन इसे और भी एलिगेंट बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ पैटर्न गोल्ड मंगलसूत्र

लीफ पैटर्न गोल्ड मंगलसूत्र एवरग्रीन डिजाइन हैं। एडी से सजे इस मंगलसूत्र में नीचे एक गोल्ड हार्टशेप दिया गया है, जो इसे और भी गॉर्जियस बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्टशेप गोल्ड मंगलसूत्र

इस मंगलसूत्र में बीड्स के साथ हार्टशेप बनाया गया है। चेन और मंगलसूत्र का मजा एक साथ लेना चाहती हैं, तो फिर इस डिजाइंस को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

9KT में लॉन्ग ड्रॉप-डैंगलर इयररिंग, गोल्ड कम चमक ज्यादा

सस्ते में मिलेगा रईस रानी सा लुक! तीज में ट्राय करें वाणी कपूर सी 6 ज्वेलरी

कम बजट में बड़ा धमाका, पहनें साउथ इंडियन कुंदन इयररिंग डिजाइन

तीज में 1 ग्राम गोल्ड बीवी का अधूरा श्रृंगार करेगा पूरा! गिफ्ट करें 6 फैंसी नथ