Hindi

सस्ते में मिलेगा रईस रानी सा लुक! ट्राय करें वाणी कपूर सी 6 ज्वेलरी

Hindi

अमेरिकन डायमंड फैंसी चोकर डिजाइन

वाणी कपूर ने अमेरिकन डायमंड का खूबसूरत चोकर पहना है। आप हरतालिका तीज में वाणी कपूर सा सुंदर चोकर वियर कर सज जाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड हैवी नेकलेस

एमराल्ड नेकलेस लाल लहंगे में खूब जम रहा है। आप भी तीज में खास दिखने के लिए ऐसा ही आर्टिफिशियल एमराल्ड नेकलेस हजार रु के अंदर खरीद कर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आर्टिफिशियल चांदबाली

आप अपनी साड़ी के रंग के हिसाब से कलरफुल चांद बालियां तीज में पहन कर खूबसूरती को दोगुना बढ़ाएं। चांद बालियों को स्टेटमेंट इयररिंग्स के तौर पर पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

हाथ फूल डिजाइन

नेकलेस ही नहीं वाणी कपूर का हाथ फूल डिजाइन भी काफी खूबसूरत है। 16 श्रृंगार करते वक्त हाथों की ज्वेलरी पहनना बिल्कुल ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड मोती चोकर

वाणी कपूर ने लाल मोतियों वाला चोकर पहना है, जिसकी लटकन बेहद खूबसूरत है। लहंगे से मैच करता हुआ चोकर उन्हें काफी खूबसूरत दिखा रहा है। 

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

स्टेटमेंट गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स

मार्केट में गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स आसानी से ₹200 के अंदर की रेंज में मिल जाएंगे। आप चाहे तो खूबसूरत झुमके भी साड़ी संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

कम बजट में बड़ा धमाका, पहनें साउथ इंडियन कुंदन इयररिंग डिजाइन

तीज में 1 ग्राम गोल्ड बीवी का अधूरा श्रृंगार करेगा पूरा! गिफ्ट करें 6 फैंसी नथ

925 चांदी में चुनें पायल सेट, नई चमक नई डिजाइंस

1 ग्राम गोल्ड में ही पत्नी हो जाएगी खुश! तीज में गिफ्ट करें 6 हैवी लॉकेट डिजाइन