वाणी कपूर ने अमेरिकन डायमंड का खूबसूरत चोकर पहना है। आप हरतालिका तीज में वाणी कपूर सा सुंदर चोकर वियर कर सज जाएं।
एमराल्ड नेकलेस लाल लहंगे में खूब जम रहा है। आप भी तीज में खास दिखने के लिए ऐसा ही आर्टिफिशियल एमराल्ड नेकलेस हजार रु के अंदर खरीद कर पहन सकती हैं।
आप अपनी साड़ी के रंग के हिसाब से कलरफुल चांद बालियां तीज में पहन कर खूबसूरती को दोगुना बढ़ाएं। चांद बालियों को स्टेटमेंट इयररिंग्स के तौर पर पहनें।
नेकलेस ही नहीं वाणी कपूर का हाथ फूल डिजाइन भी काफी खूबसूरत है। 16 श्रृंगार करते वक्त हाथों की ज्वेलरी पहनना बिल्कुल ना भूलें।
वाणी कपूर ने लाल मोतियों वाला चोकर पहना है, जिसकी लटकन बेहद खूबसूरत है। लहंगे से मैच करता हुआ चोकर उन्हें काफी खूबसूरत दिखा रहा है।
मार्केट में गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स आसानी से ₹200 के अंदर की रेंज में मिल जाएंगे। आप चाहे तो खूबसूरत झुमके भी साड़ी संग वियर कर सकती हैं।
कम बजट में बड़ा धमाका, पहनें साउथ इंडियन कुंदन इयररिंग डिजाइन
तीज में 1 ग्राम गोल्ड बीवी का अधूरा श्रृंगार करेगा पूरा! गिफ्ट करें 6 फैंसी नथ
925 चांदी में चुनें पायल सेट, नई चमक नई डिजाइंस
1 ग्राम गोल्ड में ही पत्नी हो जाएगी खुश! तीज में गिफ्ट करें 6 हैवी लॉकेट डिजाइन