Hindi

कम बजट में बड़ा धमाका, पहनें साउथ इंडियन कुंदन इयररिंग

Hindi

कुंदन कनचेन इयररिंग

कुंदन कनचेन स्टाइल ये झुमका काफी एलिगेंट और क्लासी लगेगी। इस तरह के इयररिंग ट्रेडिशनल और एस्थेटिक लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कनचेन हैवी झुमका इयररिंग

फेस्टिवल में दिखना चाहती हैं सुंदर, संस्कारी और प्यारी, तो ये हैवी और बड़ी कुंदन वाली झुमका भी सुंदरता बढ़ाने के लिए शानदार पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन मिनी झुमका

क्यूट लुक चाहिए तो आप गणेश चतुर्थी और दूसरे त्यौहारों के लिए इस तरह के कुंदन वर्क वाले मिनी झुमका ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन टॉप्स इयररिंग

कुंदन के काम के साथ टॉप्स की ये डिजाइन भी बहुत स्टाइलिश और प्यारी है। अगर आपको गणेश चतुर्थी के लिए टॉप्स पसंद है, तो इस तरह की डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन चांदबाली टॉप्स

चांदबाली इयररिंग फिर से ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह साउथ इंडियन स्टाइल में ऐसे कुंदन स्टोन वाले चांदबाली की छोटी डिजाइन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस पैटर्न कुंदन टॉप्स

लोटस पैटर्न कुंदन टॉप्स की ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। सोशल मीडिया में आजकल लोटस पैटर्न इयररिंग काफी ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest

तीज में 1 ग्राम गोल्ड बीवी का अधूरा श्रृंगार करेगा पूरा! गिफ्ट करें 6 फैंसी नथ

925 चांदी में चुनें पायल सेट, नई चमक नई डिजाइंस

1 ग्राम गोल्ड में ही पत्नी हो जाएगी खुश! तीज में गिफ्ट करें 6 हैवी लॉकेट डिजाइन

150Rs में लें Oxidised Toe Rings, जो कभी नहीं पड़ेंगे काले