गोल्ड-एमराल्ड हुआ पुराना जमाना, पहनें रूबी के स्टाइलिश नेक पीस
jewellery May 24 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
रुबी नेकलेस डिजाइन
कांस में ऐश्वर्या राय ने रूबी के मल्टी लेयर नेक पीस पहनें। उसी तरह से आप भी रूबी की मल्टी लेयर माला लें। ये आपको किसी भी व्हाइट या कंट्रास्ट ड्रेस के साथ एकदम रॉयल लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी की टेंपल ज्वेलरी
रूबी स्टोन से जड़ी हुई माला के साथ आप टेंपल ज्वेलरी वाला हैवी पेंडेंट ले सकती हैं, जिसमें नीचे मोतियों और गोल्ड के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी+डायमंड नेक पीस
रेड रूबी+डायमंड का कॉम्बिनेशन बहुत ही क्लासी लगता है। यह आपको रईसों जैसा लुक देगा। आप किसी भी साड़ी या इंडियन वियर पर इस तरीके का रूबी और डायमंड का डबल लेयर नेक पीस पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रिपल लेयर रूबी माला
अगर आप इंडियन अटायर पर रानी हार पहनना चाहती हैं, तो सिल्वर बेस में डायमंड और रूबी से जड़ा हुआ ट्रिपल लेयर नेक पीस पहन सकती हैं, जिसमें टियर ड्रॉप रूबी के स्टोन दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी लेयर रूबी माला विद ब्रोच
इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट पर ये नेकलेस बहुत ही क्लासी लगेगा। जिसमें मल्टी लेयर रूबी की माला दी हुई है और साइड में एक गोल्डन और कुंदन वर्क किया हुआ ब्रोच लगा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी स्टड इयररिंग्स विद नेक पीस
गोल्ड चेन के साथ आप रूबी और मोतियों से जड़ा हुआ सॉलिड नेक पीस भी पहन सकती हैं। जिसमें दो पेंडेंट दिए हुए हैं और सेम डिजाइन के स्टड्स इयररिंग्स कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
टियर ड्रॉप रूबी पेंडेंट
आप ज्वेलरी में सिंपल लुक चाहती हैं, तो डबल लेयर गोल्ड चेन के साथ टियर ड्रॉप रूबी पेंडेंट लें और दूसरे चेन में राउंड शेप का पेंडेंट लें। आप इसे रूबी नेक हगिंग माला के साथ पहनें।