Hindi

गोल्ड-एमराल्ड हुआ पुराना जमाना, पहनें रूबी के स्टाइलिश नेक पीस

Hindi

रुबी नेकलेस डिजाइन

कांस में ऐश्वर्या राय ने रूबी के मल्टी लेयर नेक पीस पहनें। उसी तरह से आप भी रूबी की मल्टी लेयर माला लें। ये आपको किसी भी व्हाइट या कंट्रास्ट ड्रेस के साथ एकदम रॉयल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी की टेंपल ज्वेलरी

रूबी स्टोन से जड़ी हुई माला के साथ आप टेंपल ज्वेलरी वाला हैवी पेंडेंट ले सकती हैं, जिसमें नीचे मोतियों और गोल्ड के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी+डायमंड नेक पीस

रेड रूबी+डायमंड का कॉम्बिनेशन बहुत ही क्लासी लगता है। यह आपको रईसों जैसा लुक देगा। आप किसी भी साड़ी या इंडियन वियर पर इस तरीके का रूबी और डायमंड का डबल लेयर नेक पीस पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रिपल लेयर रूबी माला

अगर आप इंडियन अटायर पर रानी हार पहनना चाहती हैं, तो सिल्वर बेस में डायमंड और रूबी से जड़ा हुआ ट्रिपल लेयर नेक पीस पहन सकती हैं, जिसमें टियर ड्रॉप रूबी के स्टोन दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी लेयर रूबी माला विद ब्रोच

इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट पर ये नेकलेस बहुत ही क्लासी लगेगा। जिसमें मल्टी लेयर रूबी की माला दी हुई है और साइड में एक गोल्डन और कुंदन वर्क किया हुआ ब्रोच लगा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी स्टड इयररिंग्स विद नेक पीस

गोल्ड चेन के साथ आप रूबी और मोतियों से जड़ा हुआ सॉलिड नेक पीस भी पहन सकती हैं। जिसमें दो पेंडेंट दिए हुए हैं और सेम डिजाइन के स्टड्स इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

टियर ड्रॉप रूबी पेंडेंट

आप ज्वेलरी में सिंपल लुक चाहती हैं, तो डबल लेयर गोल्ड चेन के साथ टियर ड्रॉप रूबी पेंडेंट लें और दूसरे चेन में राउंड शेप का पेंडेंट लें। आप इसे रूबी नेक हगिंग माला के साथ पहनें।

Image credits: Instagram

मोटी रकम खर्च करने का नहीं होगा रोना! 300 के अंदर खरीदें शिल्पा शेट्टी से 5 इयररिंग्स

सास के चेहरे का उड़ेगा रंग, नई बहू पहनें 6 Trendy Gold Ring Designs

Silver Payal की ये Designs मॉर्डन ब्राइड की पहली पसंद, आप भी करें Try

सोने-चांदी की नहीं पड़ेगी जरूरत! कानों में सजाएं 5 तरह की फंकी इयररिंग्स