Hindi

5 बेस्ट मल्टी बैंड एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन, बढ़ा देंगे पैरों की शाइन

Hindi

एडजस्टेबल सिल्वर बिछिया डिजाइन

आज हम आपको मल्टी बैंड एडजस्टेबल सिल्वर बिछिया के ट्रेंडी और मॉडर्न डिजाइन दिखा रहे हैं, जिन्हें आप रोजाना पहनने से लेकर खास मौकों पर भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

पर्ल-स्टोन इंबेडेड मल्टी बिछिया

इन सिल्वर बैंड्स में छोटे वाइट या ऑफ-व्हाइट पर्ल्स जड़े होते हैं, जो इसे ब्राइडल और एथनिक लुक के लिए खास बनाते हैं। इस तरह के पर्ल-स्टोन इंबेडेड मल्टी बिछिया शानदार लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड फ्लोरल बैंड बिछिया

इन फैंसी बिछिया के मल्टी बैंड के हर हिस्से पर छोटे-छोटे फूलों की नक्काशी है। जो पारंपरिक और बोहो लुक दोनों देती है। इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल घुंघरू लटकन बिछिया डिजाइन

बिछिया मल्टी बैंड पर में ऐसे छोटे स्क्वायर, ट्रायंगल या लाइन पैटर्न में आपको घुंघरू लटकन मिल जाएंगे। जो वेस्टर्न और इंडो-फ्यूजन के साथ खूब जमते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लेयरिंग स्टोन मल्टी बिछिया

इस डिजाइन में 2–3 पतली सिल्वर लेयरिंग स्टोन मल्टी बिछिया को एकसाथ जोड़ा जाता है, जो पैरों में मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

बीड्स वाली ट्रपल बिछिया

इस तरह की बिछिया में छोटे सिल्वर बीड्स लगे होते हैं जो इसे फेस्टिव और ग्लैम लुक के लिए परफेक्ट बनाते हैं। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। 

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

एकबार जरूर करें ट्राई

पैरों के आभूषण में बिछिया हमेशा से खास जगह रखती है, लेकिन जब डिजाइन में मल्टी बैंड और एडजस्टेबल फीचर जुड़ जाए तो ये और भी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल बन जाती है। आप इन्हें जरूर आजमाएं।

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers

सफेद साड़ी सूट पर चमकेंगे खूब, 15 अगस्त में पहनें 8 ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स

1st सैलरी से जीतें मां का दिल, 20K में दिलाएं गोल्ड स्टड इयररिंग

हरतालिका तीज में पहनें भरी-भरी चूड़ियां, बढ़ेगी सुहाग की मान

हरतालिका तीज पर खरीदें 8 मॉडर्न बिछिया डिजाइंस, पैरों से नहीं हटेगी नजर