Hindi

हरतालिका तीज में हाथों में पहनें भरी-भरी चूड़ियां, बढ़ेगी सुहाग की मान

Hindi

हेंडमेड थ्रेड बैंगल

पुरानी चूड़ियों को जोड़कर आप इस तरह के हेंड मेड थ्रेड  बैंगल बना सकती हैं। ये आपको मार्केट में भी मिल जाएगी। इसके अलावा आप अपने पसंद के स्टोन, मिरर और पर्ल का काम भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड पंजाबी चूड़ा

पंजाबी चूड़ा एवग्रीन फैशन है, जो सालों से महिलाओं के हाथों की शोभा बढ़ा रही है। आप भी इस तरह के डिजाइन अपने लिए चून सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी ब्राइडल बैंगल

हैवी ब्राइडल बैंगल की ये डिजाइन आपको कस्टमाइज कलर में मिल जाएगी। इसमें आपको झुमका कंगन के साथ साथ पर्ल और गोल्डन स्टोन का काम भी इस सेट में मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी बैंगल

रजवाड़ी बैंगल की शान अब हर किसी के हाथों में जचेगी। बिना चूड़ियों के साथ-साथ आप इसे सिर्फ इस तरह कंगन-कंगन का सेट भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड येलो स्टोनवर्क बैंगल

रेड एंड येलो स्टोनवर्क बैंगल की ये डिजाइन बहुत ही सुंदर है, आप इसे नई दुल्हन के लिए ले सकती हैं। लाल और पीली साड़ी के साथ ये बैंगल बहुत प्यारी लगेगी। 

Image credits: Freepik
Hindi

मराठी ग्रीन बैंगल

मराठी ग्रीन बैंगल की ये खूबसूरत डिजाइन बहुत प्यारी और सिंपल है। अगर आपको ज्यादा नग, स्टोन और मोती के काम वाला सेट नहीं पसंद तो इस तरह ग्रीन और गोल्डन कलर का ये सेट ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क बैंगल

थ्रेड वर्क बैंगल की ये  खूबसूरत डिजाइन आप इसे मार्केट के साथ साथ घर पर भी खरीद सकते हैं। इसमें आप अपने मन पसंद स्टोन और पर्ल से डेकोरेट कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बैंगल विथ मिरर वर्क

गोल्डन मैटल बैंगल की ये खूबसूरत डिजाइन हैवी लुक के साथ साथ हाथों में एलिगेंट लगेगी। गोल्डन शाइन के साथ इस तरह के बैंगल हर तरह के साड़ी के साथ जचेंग।

Image credits: pinterest

हरतालिका तीज पर खरीदें 8 मॉडर्न बिछिया डिजाइंस, पैरों से नहीं हटेगी नजर

सूट-साड़ी सब फीके, जब कानों में झूलें सेलेब्स वाले झुमके

बहन का शाही अंदाज दिखेगा रक्षाबंधन में! गले में पहनें 7 गोल्ड डायमंड नेकलेस

राखी पर पहनें घुंघरू वाली ये 8 पायलें, छम-छम से गूंज उठेगा घर