Hindi

सूट-साड़ी सब फीके, जब कानों में झूलें सेलेब्स वाले झुमके

Hindi

चांदबाली इयररिंग

चांदबाली इयररिंग आजकल लड़कियों के बीच बहुत ट्रेंड में है। आलिया भट्ट की तरह आप इस तरह चांदबाली इयररिंग को राखी में एथनिक वियर के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पासा इयररिंग

पासा इयररिंग की ये डिजाइन बहुत क्लासी और स्टाइलिश लगेगी। ये आपको काफी हैवी और सिलेब्रिटी लुक देगी। इंडो वेस्टर्न और सूट के साथ बहुत जचेगा।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप्स इयररिंग

टॉप्स इयररिंग सिंपल, सोबर और हल्के लुक के लिए बहुत प्यारा पीस है। टॉप्स इयररिंग में आपको एम्ब्राल्ड, कुंदन और रूबी समेत कई तरह के स्टोन के साथ मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

हूप इयररिंग

पर्ल हूप इयररिंग की ये डिजाइन पतले और चौड़े हर तरह के फेसकट पर खूब जचेगा। राखी में इस तरह के हैवी हूप इयररिंग सूट और साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रॉपलेट इयररिंग

ड्रॉपलेट इयररिंग भी आजकल लड़कियों के बीच बहुत पसंद किए जा रहे हैं। ड्रॉपलेट इयररिंग में इस तरह के व्हाइट और ब्लू स्टोन इसे ग्लैमरस लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी टॉप्स

मीनाकारी और कुंदन स्टोन के खूबसूरत कारीगरी वाली ये टॉप्स एथनिक के साथ-साथ कई वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी मैच होगी। ऐसे इयररिंग राखी के साथ-साथ दूसरे इवेंट में भी पहन सकते हैं।

Image credits: Printrest

बहन का शाही अंदाज दिखेगा रक्षाबंधन में! गले में पहनें 7 गोल्ड डायमंड नेकलेस

राखी पर पहनें घुंघरू वाली ये 8 पायलें, छम-छम से गूंज उठेगा घर

100Rs में दूर से चमकेंगें कान! झुमका संग पहनें Ear Chain Designs

राखी पर खूब जमेगा रूप-रंग! 100Rs में पहनें Oxidized Nose Pin