Hindi

राखी पर खूब जमेगा रूप-रंग! 100Rs में पहनें Oxidized Nose Pin

Hindi

ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन डिजाइंस

अगर बात हो हल्के, अफोर्डेबल और एथनिक लुक देने वाली ज्वेलरी की, तो ऑक्सीडाइज़्ड नोज पिन (Oxidized Nose Pin) से बेहतर क्या? सिर्फ ₹100 में मिलने वाली ये 7 डिजाइंस बेस्ट रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मिनी ट्राइबल नोज पिन

₹60–₹80 छोटे शेप वाली यह नोजपिन ट्राइबल स्टाइल में आती है। यह सिंपल कुर्ती और ओपन हेयर लुक के साथ जबरदस्त लगती है। इसमें आमतौर पर हाथ से कटा हुआ मेटल वर्क होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड फ्लावर शेप नोज पिन

₹80–₹100 छोटी सी ऑक्सीडाइज्ड फ्लावर डिजाइन वाली यह नोजपिन साड़ी या एथनिक ड्रेस के साथ बहुत प्यारी लगती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह हर चेहरे पर सूट करती है।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइनिंग वर्क नोज पिन

₹90–₹100 में छोटे साइज में आपको ऐसी लाइनिंग वर्क नोज पिन मिल जाएगी। ये नोजपिन सिंपल होते हुए भी फेस्टिव टच देती है। राखी जैसे पारंपरिक मौकों पर यह बेस्ट चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन स्टडेड ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन

₹70–₹100 में यह स्टोन स्टडेड ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन ट्रेडिशनल वाइब देती है। छोटे चेहरे पर यह खासतौर पर बहुत अच्छी लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मंडला डिजाइन नोज पिन

₹50–₹90 में आप इस तरह की डिजाइनर मंडला डिजाइन नोज पिन भी ले सकती हैं। यह अर्बन-बोहो लुक देती है और नोज को स्लिम दिखाती है।

Image credits: instagram
Hindi

मीना वर्क ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन

₹90–₹100 में आप ऐसी यूनिक मीना वर्क ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन डिजाइन ले सकती हैं। ये ट्रेडिशनल के साथ-साथ आर्टिस्टिक वाइब भी देती है। राखी पर यह स्पेशल दिखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन

90–100 में आने वाली ऐसी लटकन ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है। आप स्लीवलेस कुर्ती और रेड लिपस्टिक के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: social media

सिंगल में डबल का मजा, खरीदें लेयर डिजाइन गोल्ड मंगलसूत्र

सादा मंगलसूत्र बनेगा डिजाइनर, 2 ग्राम के गोल्ड पेंडेंट के करें अपडेट

भाई को राखी बांधते समय खूबसूरत दिखेंगी कलाइयां, चुनें 8 घुंगरू बैंगल्स

इस राखी बहन को दें गिफ्ट में गोल्ड, 2gm सोने में देखें चेन डिजाइंस