Hindi

इस राखी बहन को दें गिफ्ट में गोल्ड, 2gm सोने में देखें चेन डिजाइंस

Hindi

बीड्स गोल्ड चेन

यह गोल्डन चेन सिंपल और एलिगेंट डिजाइन में है, जिसमें छोटे-छोटे बीड्स लगे हैं जो इसे यूनिक लुक देते हैं। लटकता हुआ झुमकी स्टाइल पेंडेंट इसे ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न चेन डिजाइन

यह गोल्डन चेन अपने यूनिक लीफ पेंडेंट डिजाइन के कारण बेहद आकर्षक लगती है। सिंपल और एलीगेंट लुक वाली यह चेन रोजमर्रा के पहनावे के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉस डिजाइन चेन

यह सिंपल और एलिगेंट गोल्ड चेन बीच में क्रॉस डिजाइन और डायमंड स्टोन के साथ एक रॉयल टच देती है। ऑफिस या पार्टी, हर मौके पर इसे पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्मॉल बीड्स चेन डिजाइन

सिंपल चेन की बजाए आजकर बीड्स चेन काफी ट्रेंड में हैं। फ्लावर पैटर्न में इस चेन को बनाया गया है। 2 ग्राम में आप इस चेन को बनवा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बॉल डिजाइन

यह छोटी बीड्स और गोल्ड बॉल के साथ डिजाइन की गई ट्रेडिशनल चेन है, जो सिंपल और एलिगेंट लुक देती है। इसे आप रोजाना पहनने के लिए ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

देवी दुर्गा के पेंडेंट चेन

यह चेन देवी दुर्गा के पेंडेंट के साथ आती है, जो धार्मिक भावना और स्टाइल का परफेक्ट मेल है। इसे आप तीज-त्योहार या पूजा अवसरों पर पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी-शेप गोल्ड चेन

यह V-शेप डिजाइन वाली सिंपल और एलिगेंट गोल्ड चेन है, जो मिनिमल ज्वेलरी पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसे आप ऑफिस, कॉलेज या डेली वियर में स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Budget में प्रीमियम स्टाइल! 3 ग्राम गोल्ड में लॉन्ग लेंथ लटकन ईयररिंग

मिलेगा रॉयल और क्लासी लुक, पहनें एंटीक पॉलिश कंगन के फैंसी डिजाइन

3 Gram Gold Ring डिजाइंस, राखी पर बहन को दें ये ट्रेंडी गिफ्ट

15K में होगी बल्ले-बल्ले, चुनें फैंसी Gold Drop Earring