Hindi

मिलेगा रॉयल और क्लासी लुक, पहनें एंटीक पॉलिश कंगन के फैंसी डिजाइन

Hindi

पर्ल कुंदन एंड मल्टीकलर स्टोन कंगन

पर्ल और कुंदन के साथ ये मल्टीकलर स्टोन कंगन बहुत एलिगेंट और खूबसूरत है। अगर आपको स्टोन, पर्ल और कुंदन का काम बहुत पसंद है, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंड कुंदन वर्क एंटीक कड़ा

पर्ल और कुंदन के काम के साथ ये एंटीक कड़ा टेंपल डिजाइन में तैयार की गई है। इस तरह के खूबसूरत पीस आपकी ब्यूटी और क्लास को बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंगाली स्टाइल एंटीक कड़ा

बंगाली स्टाइल में अगर आपको एंटीक कड़ा या चौड़े शेप में कमगन चाहिए तो ये डिजाइन बहुत खूबसूरत है। इस तरह के डिजाइन आपकी हाथों में रीच, हैवी और एलिगेंट लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हाथी मुंह कड़ा डिजाइन

हाथी  मुंह कड़ा की ये बेहतरीन डिजाइन रॉयल लुक और स्टाइल के लिए परफेक्ट है। हाथी मुंह कड़ा में गुलाबी कुंदन और एंटीक पॉलिश असे रीच लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क एंटीक कंगन

कुंदन स्टोन के काम के साथ टेंपल स्टाइल में कड़ा की ये डिजाइन भी बहुत स्टनिंग है। कड़ा में इस तरह के खूबसूरत काम, बारीक डिजाइन और कुंदन का काम इसे रीच लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चौकोर शेप कड़ा

चौकोर शेप में कड़ा की ये एलिगेंट डिजाइन इसे लग्जरी लुक दे रही है। सेलेब्रिटी लुक या फिर सिल्क बनारसी साड़ी के साथ इस तरह के एंटीक कड़ा बहुत जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल पैटर्न कंगन

टेंपल पैंट में कंगन के इस डिजाइन में गुलाबी और सफेद स्टोन का काम है। इसके अलावा इसमें मूर्ति, मोर और फूल की आकृति इसे और सुंदर बना रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन स्टाइल एंटीक कंगन

एंटीक बैंगल में ये कॉइन पैटर्न और स्टाइल कंगन बेहद क्लासी लगता है। खूबसूरत और बारीक टेंपल स्टाइल में कॉइन और एंटीक पॉलिश इसे क्लासी लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest

3 Gram Gold Ring डिजाइंस, राखी पर बहन को दें ये ट्रेंडी गिफ्ट

15K में होगी बल्ले-बल्ले, चुनें फैंसी Gold Drop Earring

हरतालिका तीज पर पहनें 7 तरह के नथ डिजाइंस, 5वें नंबर पर अटक जाएगी नजर

हरतालिका तीज में दुल्हन सा चमक उठेगा चेहरा, माथे पर सजाएं 8 मांगटीका