मिलेगा रॉयल और क्लासी लुक, पहनें एंटीक पॉलिश कंगन के फैंसी डिजाइन
jewellery Aug 03 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पर्ल कुंदन एंड मल्टीकलर स्टोन कंगन
पर्ल और कुंदन के साथ ये मल्टीकलर स्टोन कंगन बहुत एलिगेंट और खूबसूरत है। अगर आपको स्टोन, पर्ल और कुंदन का काम बहुत पसंद है, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल एंड कुंदन वर्क एंटीक कड़ा
पर्ल और कुंदन के काम के साथ ये एंटीक कड़ा टेंपल डिजाइन में तैयार की गई है। इस तरह के खूबसूरत पीस आपकी ब्यूटी और क्लास को बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंगाली स्टाइल एंटीक कड़ा
बंगाली स्टाइल में अगर आपको एंटीक कड़ा या चौड़े शेप में कमगन चाहिए तो ये डिजाइन बहुत खूबसूरत है। इस तरह के डिजाइन आपकी हाथों में रीच, हैवी और एलिगेंट लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाथी मुंह कड़ा डिजाइन
हाथी मुंह कड़ा की ये बेहतरीन डिजाइन रॉयल लुक और स्टाइल के लिए परफेक्ट है। हाथी मुंह कड़ा में गुलाबी कुंदन और एंटीक पॉलिश असे रीच लुक दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन वर्क एंटीक कंगन
कुंदन स्टोन के काम के साथ टेंपल स्टाइल में कड़ा की ये डिजाइन भी बहुत स्टनिंग है। कड़ा में इस तरह के खूबसूरत काम, बारीक डिजाइन और कुंदन का काम इसे रीच लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चौकोर शेप कड़ा
चौकोर शेप में कड़ा की ये एलिगेंट डिजाइन इसे लग्जरी लुक दे रही है। सेलेब्रिटी लुक या फिर सिल्क बनारसी साड़ी के साथ इस तरह के एंटीक कड़ा बहुत जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेंपल पैटर्न कंगन
टेंपल पैंट में कंगन के इस डिजाइन में गुलाबी और सफेद स्टोन का काम है। इसके अलावा इसमें मूर्ति, मोर और फूल की आकृति इसे और सुंदर बना रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन स्टाइल एंटीक कंगन
एंटीक बैंगल में ये कॉइन पैटर्न और स्टाइल कंगन बेहद क्लासी लगता है। खूबसूरत और बारीक टेंपल स्टाइल में कॉइन और एंटीक पॉलिश इसे क्लासी लुक दे रही है।