Hindi

हरतालिका तीज पर पहनें 7 तरह के नथ डिजाइंस, 5वें नंबर पर अटक जाएगी नजर

Hindi

बंगाली नथ

इस तरह की नथ का साइज थोड़ा छोटा होता है और उस पर बारीक वर्क किया जाता है। इसमें पतली सी गोल्ड चेन जुड़ी होती है, जो छोटे चेहरे वाली महिलाओं पर बेहद सुंदर लगती है।

Image credits: social media
Hindi

डबल चेन नथ

डबल चेन वाली नथ बेहद गॉर्जियस लगती है। गोल नथ के साथ जुड़ी डबल चेन एक एलिगेंट लुक देती है, जिसे आप त्योहारों और खास मौकों पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्रीयन नथ

हरतालिका तीज हो या फिर गणेश चतुर्थी आप इस बार फेस्टिव सीजन में महाराष्ट्रीयन नथ ट्राई करें। मोती और कुंदन इसमें बहुत ही खूबसूरती से जड़ी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पंजाबी नथ

ब्राइडल लुक के लिए आप पंजाबी नथ ट्राई कर सकती हैं। गोल साइज में बड़ी होती है और चेन के साथ कान से जुड़ती है। 2 ग्राम में आप इस तरह के नथ खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल नथ

यह नथ डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ क्लासिक लुक भी देता है। राउंड शेप की नथ में मोतियों का इस्तेमाल किया गया होता है और इसके साथ मोतियों से सजी चेन जुड़ी होती है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड मोटिफ्स नथ डिजाइन

इस नथ डिजाइन में हैवी गोल्डन वर्क के साथ ट्रेडिशनल मोटिफ्स हैं, जो इसे रॉयल और क्लासिक लुक देते हैं। ब्राइडल लुक के लिए ये एक परफेक्ट स्टेटमेंट पीस है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन नथ डिजाइन

इस नथ डिजाइन में कुंदन स्टोन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे शाही और रिच लुक देता है। पारंपरिक साड़ी या क्लासिक इंडियन अटायर के साथ यह नथ बेहद ग्रेसफुल लगती है।

Image credits: pinterest

हरतालिका तीज में दुल्हन सा चमक उठेगा चेहरा, माथे पर सजाएं 8 मांगटीका

Designer Gold Hoops: भारी दिखेंगे कान, 1 ग्राम में बनवाएं गोल्ड हूप्स

हरतालिका तीज में सुहागन के चेहरे की बढ़ेगी रौनक! पहनें 22 कैरेट के 8 डेंगल इयररिंग्स

राखी में दिखेंगी थोड़ा हटके, पहनें मून शेप इयररिंग की प्यारी डिजाइन