Hindi

Designer Gold Hoops: भारी दिखेंगे कान, 1 ग्राम में बनवाएं गोल्ड हूप्स

Hindi

Gold Hoops के शानदार डिजाइंस

1 ग्राम गोल्ड पॉलिश के साथ बनने वाले Designer Gold Hoops के शानदार डिजाइंस यहां देखें। ये हल्के भी होंगे और पहनने पर कानों में भारी और स्टेटमेंट लुक भी देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड ट्विस्टेड हूप डिजाइन

यह गोल्ड हूप ट्विस्टेड वायर पैटर्न में आता है, जो देखने में भारी लगता है लेकिन इसका वजन बेहद कम होता है। 1 ग्राम गोल्ड पॉलिश में ये परफेक्ट और क्लासी लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉलो चंकी हूप्स इयररिंग्स

मोटे लेकिन खोखले (hollow) गोल्ड हूप्स इस समय ट्रेंड में हैं। ये पहनने में लाइटवेट होते हैं पर सामने से देखने पर बोल्ड और महंगे दिखते हैं। सिर्फ 1 ग्राम में बहुत शानदार लुक देते है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी हूप्स इयररिंग डिजाइन

आजकम मार्केट में आपको एक से एक फैंसी हूप्स इयररिंग डिजाइन मिल जाएंगे। 1 ग्राम गोल्ड में आप इस तरह का डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये एवरग्रान पैटर्न में आते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल रिंग हूप डिजाइन

इसमें दो पतली गोल्ड रिंग को मिलाकर हूप में आपस में इंटरलॉक होती हैं। इससे यह layered और डिजाइनर दिखता है। फैशन लवर्स के लिए ये एकदम बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल पैटर्न हूप्स डिजाइन

इस तरह के ब्रॉड स्टाइल वाले फ्लोरल पैटर्न हूप्स डिजाइन बहुत की क्लासिक चॉइस हैं। ये डिजाइन हल्के होते हुए भी कानों में भारी फील देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉस-कट लीफ स्टाइल हूप्स

गोल्ड हूप्स पर क्रॉस कट या लीफ कट जैसी फिनिश कमाल लगती है। इससे ये हूप्स लाइट में चमकते हैं और खूब शाइन करते हैं। खास मौकों पर पहनने के लिए बेहतरीन है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रोड स्टोन वर्क हूप्स

1 ग्राम में बने ये चौड़े गोल्ड हूप्स कानों को कवर करते हैं और देखने में बहुत रॉयल लगते हैं। ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ परफेक्ट मैचिंग देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लटकन कटवर्क हूप्स

इस हूप्स के अंदर खूबसूरत कटवर्क या जाल डिजाइन बना होता है और साथ में छोटे लटकन रहते हैं। जो इन्हें एथनिक और मॉडर्न दोनों में फिट बैठते हैं। 

Image credits: pinterest

हरतालिका तीज में सुहागन के चेहरे की बढ़ेगी रौनक! पहनें 22 कैरेट के 8 डेंगल इयररिंग्स

राखी में दिखेंगी थोड़ा हटके, पहनें मून शेप इयररिंग की प्यारी डिजाइन

10 हजार में बनवाएं 9 खूबसूरत गोल्ड पेंडेंट, सिंपल चेन भी लगेगी रॉयल

नाक की ऑक्सीडाइज नथ 100 रु में करेगी हुस्न पर जादू, सावन में चुनें 8 डिजाइन