Hindi

राखी में दिखेंगी थोड़ा हटके, पहनें मून शेप इयररिंग की प्यारी डिजाइन

Hindi

इयरकफ विथ चेन

इयरकफ के साथ चेन की ये डिजाइन मराठी जूलरी से इंस्पायर्ड है। इस तरह के इयररिंग नौवारी साड़ी से लेकर सिल्क बनारसी तक हर तरह की साड़ी के साथ जचती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफमून कुंदन टॉप्स

हाफमून स्टाइल कुंदन टॉप्स इयररिंग की ये डिजाइन हैवी, स्टाइलिश और क्लासी लुक देगी। ये टॉप्स थोड़ी बड़ी है और एंटीक पॉलिश के साथ आती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी हाफमून टॉप्स

मिनी हाफमून की ये डिजाइन खूद के पहनने के लिए या फिर राखी में गिफ्ट देने के लिए ले सकती हैं। इस तरह की इयररिंग आपको ट्रेंडी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ मून टॉप्स विथ पर्ल

हाफ मून टॉप्स के साथ ये पर्ल का काम बहुत बेहतरीन और मॉर्डन है। आप इस तरह के इयररिंग को मॉर्डन और एथनिक लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हूप स्टाइल हाफ मून बाली

हूप स्टाइल हाफ मून बाली बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती है। आप इस तरह के हूप को राखी, तीज या आने वाले त्योहारों के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मून स्टाइल कुंदन बुगड़ी

इंस्टाग्राम, शॉर्ट्स और रील में कुंदन बुगड़ी काफी पसंद की जा रही है। इस तरह के इयररिंग आपको ट्रेडिशनल लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन इयरकफ

कुंदन के काम वाली इयररिंग की ये डिजाइन बहुत ट्रेंड में है। इस तरह के इयररिंग कान के बीच में बहुत स्टाइलिश लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंड स्टोन मून इयररिंग

पर्ल और स्टोन के काम के साथ इस तरह के मून शेप इयररिंग एथनिक लुक में चार चांद लगा देगी। इस तरह के इयररिंग आपको ट्रेंडी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी हाफ मून टॉप्स

मिनी हाफ मून टॉप्स की ये डिजाइन डेली वियर से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट हर तरह के आउटफिट के साथ क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest

10 हजार में बनवाएं 9 खूबसूरत गोल्ड पेंडेंट, सिंपल चेन भी लगेगी रॉयल

नाक की ऑक्सीडाइज नथ 100 रु में करेगी हुस्न पर जादू, सावन में चुनें 8 डिजाइन

100-500Rs नकद नहीं, बहन को गिफ्ट दें न्यूली चांदी बिछिया सेट

छोटे बड़े झुमकों की बढ़ जाएगी शान, राखी में पहनें 8 लेटेस्ट इयररिंग्स चेन