Hindi

नाक की ऑक्सीडाइज नथ 100 रु में करेंगी हुस्न पर जादू, चुनें 8 डिजाइन

Hindi

फैंसी ऑक्सीडाइज नोज रिंग

एथनिक लुक में सजने जा रही है, तो सावन में आप ऑक्सीडाइज नोज रिंग पहन सकती हैं। फैंसी ऑक्सीडाइज नोज रिंग आपको ₹100 के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन ऑक्सीडाइज नोज रिंग

फ्लावर डिजाइन की ऑक्सीडाइज नोज रिंग आसानी से आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इसमें आप छोटा या बड़ा डिजाइन पसंद करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सेमी सर्कल नोज रिंग

अगर आपको नोज रिंग में डिफरेंट डिजाइन चाहिए, तो सेमी सर्कल नोज रिंग खरीदें। ऐसे रिंग नाक के नीचे तक एरिया कवर करती हैं और देखने में भी काफी सुंदर लगती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉल लुक ऑक्सीडाइज नोज रिंग

बॉल लुक नोज रिंग में फ्लावर डिजाइन बना हुआ है। ऐसी नोज रिंग सिंपल के साथ काफी सोबर लगती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर शेप नोज रिंग

स्क्वायर शेप नोज रिंग काफी हल्की होती हैं और इन्हें दबाकर भी आसानी से पहना जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट डिजाइन नोज रिंग

लाइट डिजाइन नोज रिंग खरीदनी है, तो आपको मात्र ₹50 खर्च करने पड़ेंगे। इस नोज रिंग को आप ब्लैक या वाइट ड्रेस के साथ पेयर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें छोटी या बड़ी नोज रिंग डिजाइन

ऑक्सीडाइज नोज रिंग के आपको एक नहीं बल्कि कई डिजाइन मिल जाएंगे। अपने चेहरे के शेप के अकॉर्डिंग छोटी या बड़ी नथ का चयन करें।

Image credits: pinterest

100-500Rs नकद नहीं, बहन को गिफ्ट दें न्यूली चांदी बिछिया सेट

छोटे बड़े झुमकों की बढ़ जाएगी शान, राखी में पहनें 8 लेटेस्ट इयररिंग्स चेन

5K में बहन को दिलाएं ओम गोल्ड पेंडेंट, प्लेन चेन संग करेगा खूब मैच

हल्की साड़ी कम दाम में दिखने लगेगी सोबर, राखी पर सजाएं 8 कमरबंद