Hindi

100-500Rs नकद नहीं, बहन को गिफ्ट दें न्यूली चांदी बिछिया सेट

Hindi

सिल्वर बिछिया सेट डिजाइंस

इस रक्षाबंधन या किसी भी मौके पर शादीशुदा बहन को कैश की जगह एक खूबसूरत सिल्वर बिछिया का सेट दें, जो हर रोज उसके पैरों में आपकी याद की तरह सजे।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल लाइन पोलिश बिछिया

ड्यूल लाइन पोलिश बिछिया बहुत सिंपल, लेकिन एलिगेंट ऑप्शन है। आप इस बार राखी पर बहन तो ऐसा एक सेट गिफ्ट में दे सकते हैं। ये पहनने पर क्लासिक लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन स्टडेड फ्लोरल बिछिया

फूलों की आकृति में उभरे हुए मेटल वर्क के साथ यह बिछिया बिल्कुल ट्रेडिशनल लगती है, जो एथनिक वियर के लिए परफेक्ट है। ये आपको 250 की स्टार्टिंग रेज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social media
Hindi

घुंघरू पैटर्न ऑक्साइड बिछिया

ट्रेंडी डिजाइन वाली यह बिछिया एक इमोशनल टच के साथ आती है। आप थोड़े हैवी लुक के लिए ऐसी घुंघरू पैटर्न ऑक्साइड बिछिया डिजाइन जरूर चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर पर्ल स्टडेड बिछिया

इसमें छोटे-छोटे कलरफुल या वाइट पर्ल जड़े होते हैं, जो पायल के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। आप बहन को ऐसे फैंसी पैटर्न दे सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

एडजस्टेबल प्लेन सिल्वर बिछिया

अगर आपको बहन के पैर का साइज नहीं पता, तो यह एडजस्टेबल बिछिया परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरह के एडजस्टेबल प्लेन सिल्वर बिछिया हमेशा क्लासिक और सेफ लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंटिक ब्रॉड सिल्वर बिछिया

थोड़ा ब्रॉड फिनिश के साथ आने वाली यह बिछिया मॉडर्न एथनिक लुक देती है, जो ट्रेडिशन और ट्रेंड का सही कॉम्बिनेशन है। ये गिफ्ट के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर बटरफ्लाई बिछिया डिजाइन

जालीदार पैटर्न वाले ऐसे सिल्वर बटरफ्लाई बिछिया डिजाइन बेहद ट्रेंडी लगती है और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी मैच होती है। बहन ऑफिस जाती हो तो जरूर पसंद करेगी।

Image credits: Social media
Hindi

मिनिमलिस्ट सिंगल स्टोन बिछिया

एकदम सिंगल ब्रॉड वायर जैसी दिखने वाली यह बिछिया सिंपल बहनों के लिए बेस्ट है जो भारी डिजाइंस नहीं पहनतीं। ऐसे मिनिमलिस्ट सिंगल स्टोन बिछिया कमाल लगते हैं।

Image credits: instagram

छोटे बड़े झुमकों की बढ़ जाएगी शान, राखी में पहनें 8 लेटेस्ट इयररिंग्स चेन

5K में बहन को दिलाएं ओम गोल्ड पेंडेंट, प्लेन चेन संग करेगा खूब मैच

हल्की साड़ी कम दाम में दिखने लगेगी सोबर, राखी पर सजाएं 8 कमरबंद

डायमंड वाला मिलेगा नवाबी ठाठ, पहनें कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन