Hindi

हल्की साड़ी कम दाम में दिखने लगेगी सोबर, खास मौकों पर सजाएं 8 कमरबंद

Hindi

फ्लावर डिजाइन कमरबंद

आप साड़ी या लहंगे के साथ 500 रु के अंदर मिलने वाले फ्लावर डिजाइन के कमरबंद इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको एलिगेंट लुक देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन लटकन कमरबंद

कुंदन की लटकन वाले कमरबंद दिखने में शाही लुक देते हैं। आप ब्लैक के साथ ऑक्सीडाइज छोड़कर कुंदन वर्क कमरबंद ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन मोती कमरबंद

ग्रीन मोती और कुंदन वर्क से सजी कमरबंद वेट में काफी हल्की होती है। आप आसानी से इसे पहनकर एथनिक लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

साड़ी से मैच करता कमरबंद

आप चाहे तो साड़ी के कलर से मैच करता कमरबंद भी मार्केट से खरीद सकती हैं। आपकी प्लेन साड़ी भी कमरबंद के कारण खूबसूरत दिखेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्वाइन ऑक्सीडाइज कमरबंद

ब्लैक या व्हाइट साड़ी को सोबर लुक देने के लिए क्वाइन ऑक्सीडाइज कमरबंद ट्राई करके देखें। सिल्क की साड़ी की चमक दोगुना बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

शंख लटकन कमरबंद

शंख की लटकन वाला ऑक्सीडाइज कमरबंद भी काफी यूनिक लग रहा है। आप खुद को फैंसी कमरबंद से सजाएं। 

Image credits: our own
Hindi

घुंगरू लटकन कमरबंद

प्लेन साड़ी के साथ घुंगरू लटकन कमरबंद भी ट्राई करके देखिए। आपको ऑनलाइन ऐसे कमरबंद 200 से 500 रु में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

डायमंड वाला मिलेगा नवाबी ठाठ, पहनें कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

3-4 ग्राम की झुमकी से सजाएं कान, सावन में पिया से मांग लें तोहफा

रक्षाबंधन में बहन के होंगे फुल जलवे! ट्राई करें शिवांगी जोशी से 8 इयररिंग्स

500 में पर्ल नेकलेस के नए डिजाइंस, Gold-Silver पर पड़ेंगे भारी