हरतालिका तीज में सुहागन पहनें 22 कैरेट की 8 डेंगल इयररिंग्स
jewellery Aug 01 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
ट्रिपल टियर ड्रॉप इयररिंग्स
ट्रिपल टियर ड्रॉप इयररिंग्स आपके कानों को नया लुक देंगी। ऐसे इयररिंग्स के साथ आप गोल्डन चेन वियर कर सकते हैं। 22 कैरेट गोल्ड में फैंसी इयररिंग्स खरीदें और सुहागन सज जाएं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
स्नोफॉल लॉन्ग डेंगल इयररिंग्स
स्नोफॉल लॉन्ग डेंगल इयररिंग्स आजकल खूब पसंद की जा रही हैं। आप आप इसमें अपनी पसंद से छोटा या बड़ा साइज चुन सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ट्रिपल चेन डेंगल इयररिंग्स
ट्रिपल चेन डेंगल इयररिंग्स भले ही दिखती भारी हो लेकिन इनका वेट काफी हल्का होता है। आप थ्री लेयर वाली डेंगल इयररिंग्स पहनकर तीज में चमक सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पर्ल डेंगल इयररिंग्स डिजाइन
22 कैरेट गोल्ड में आप हरतालिका तीज के लिए खास डेंगल इयररिंग्स खरीद सकती हैं। मोतियों वाली इयररिंग्स आपका सिंपल लुक भी खास बना देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लटकन वाले इयरिंग्स
लटकन वाले फ्लावर डिजाइन की इयररिंग्स कानों की शोभा बढ़ा देंगी। आप इसमें चाहे तो नग डिजाइन भी चुन सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
फ्लावर डिजाइन डेंगल इयररिंग्स
फ्लावर डिजाइन के लटकन वाली डेंगल इयररिंग्स सिर्फ पूजा पाठ ही नहीं बल्कि ऑफिस के लिए भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
कलरफुल नग फ्लावर इयररिंग्स
इस डेंगल इयररिंग में फ्लावर पैटर्न एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जो कि दिखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। ऐसी सुंदर इयररिंग्स पहन त्योहार को खास बनाएं।