Hindi

3 Gram Gold Ring डिजाइंस, राखी पर बहन को दें ये ट्रेंडी गिफ्ट

Hindi

3 ग्राम गोल्ड रिंग डिजाइंस

इस राखी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दीजिए जो वो हर दिन पहन सके और हर बार उसे देखकर आपके रिश्ते की गर्माहट महसूस कर सके। 3 ग्राम गोल्ड रिंग न सिर्फ एक स्टाइलिश चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

इन्फिनिटी लूप रिंग डिजाइन

इन्फिनिटी सिंबल वाली रिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये हमेशा के रिश्ते का प्रतीक हैं राखी के दिन ये डिजाइन और भी स्पेशल बन जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोवर Gold Ring

अगर आप थोड़ा पर्सनल टच देना चाहते हैं तो 3 ग्राम गोल्ड में बहन को फ्लोवर Gold Ring की एक यूनिक डिजाइन बनवाएं। ये लाइफटाइम गिफ्ट हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ओपन एडजस्टेबल गोल्ड रिंग

अगर आपको साइज को लेकर डाउट है तो ओपन एडजस्टेबल गोल्ड रिंग डिजाइन वाली रिंग दें। ये आसानी से फिंगर में एडजस्ट हो जाती है और दिखने में भी काफी ट्रेंडी लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन स्टडेड एलिगेंट रिंग

सिंथेटिक स्टोन और चारों ओर हल्के स्टड वाली ये डिजाइन पार्टी या फेस्टिव पहनावे के लिए परफेक्ट लगती है। बहन को जब भी ये स्टोन स्टडेड एलिगेंट रिंग दिखेगी, उसे आपका प्यार याद आएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्विस्टेड गोल्ड बैंड रिंग

यह रिंग ट्विस्टेड गोल्ड बैंड में बनी होती है जो बहुत मॉडर्न और सिंपल लुक देती है। इसे वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन स्टडेड फैंसी गोल्ड रिंग

राखी पर दिल से दिया गया गिफ्ट होना चाहिए और इस स्टोन स्टडेड फैंसी गोल्ड रिंग से बेहतर क्या हो सकता है! ये रिंग बहन को बहुत प्यारी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ मोटिफ्स गोल्ड रिंग

पत्तियों की डिजाइन में बनी रिंग नेचर-लविंग बहनों के लिए परफेक्ट है। इसमें ब्रश मैट फिनिश भी दी जाती है जिससे ये और भी रॉयल लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल कटवर्क रिंग

फूलों की डिजाइन वाली यह रिंग बेहद फेमिनिन और एलिगेंट लुक देती है। बीच में छोटा सा जर्कन या कुंदन लगने से यह और भी खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Pinterest

15K में होगी बल्ले-बल्ले, चुनें फैंसी Gold Drop Earring

हरतालिका तीज पर पहनें 7 तरह के नथ डिजाइंस, 5वें नंबर पर अटक जाएगी नजर

हरतालिका तीज में दुल्हन सा चमक उठेगा चेहरा, माथे पर सजाएं 8 मांगटीका

Designer Gold Hoops: भारी दिखेंगे कान, 1 ग्राम में बनवाएं गोल्ड हूप्स