इस राखी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दीजिए जो वो हर दिन पहन सके और हर बार उसे देखकर आपके रिश्ते की गर्माहट महसूस कर सके। 3 ग्राम गोल्ड रिंग न सिर्फ एक स्टाइलिश चॉइस है।
इन्फिनिटी सिंबल वाली रिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये हमेशा के रिश्ते का प्रतीक हैं राखी के दिन ये डिजाइन और भी स्पेशल बन जाती है।
अगर आप थोड़ा पर्सनल टच देना चाहते हैं तो 3 ग्राम गोल्ड में बहन को फ्लोवर Gold Ring की एक यूनिक डिजाइन बनवाएं। ये लाइफटाइम गिफ्ट हो सकता है।
अगर आपको साइज को लेकर डाउट है तो ओपन एडजस्टेबल गोल्ड रिंग डिजाइन वाली रिंग दें। ये आसानी से फिंगर में एडजस्ट हो जाती है और दिखने में भी काफी ट्रेंडी लगती है।
सिंथेटिक स्टोन और चारों ओर हल्के स्टड वाली ये डिजाइन पार्टी या फेस्टिव पहनावे के लिए परफेक्ट लगती है। बहन को जब भी ये स्टोन स्टडेड एलिगेंट रिंग दिखेगी, उसे आपका प्यार याद आएगा।
यह रिंग ट्विस्टेड गोल्ड बैंड में बनी होती है जो बहुत मॉडर्न और सिंपल लुक देती है। इसे वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है।
राखी पर दिल से दिया गया गिफ्ट होना चाहिए और इस स्टोन स्टडेड फैंसी गोल्ड रिंग से बेहतर क्या हो सकता है! ये रिंग बहन को बहुत प्यारी लगेगी।
पत्तियों की डिजाइन में बनी रिंग नेचर-लविंग बहनों के लिए परफेक्ट है। इसमें ब्रश मैट फिनिश भी दी जाती है जिससे ये और भी रॉयल लगती है।
फूलों की डिजाइन वाली यह रिंग बेहद फेमिनिन और एलिगेंट लुक देती है। बीच में छोटा सा जर्कन या कुंदन लगने से यह और भी खूबसूरत लग रही है।