ट्रेंडी और प्रीमियम लॉन्ग लेंथ लटकन ईयररिंग के 8 डिजाइंस। जिसे आप 3 ग्राम गोल्ड में आसानी से बनवा सकती हैं और कम बजट में रॉयल लुक पा सकती हैं।
पतली स्ट्रक्चर्ड बेल और नीचे एक छोटी बॉल स्टाइल वाले ये हार्ट शेप लटकन इयररिंग्स कमाल हैं। इसे आप ट्रेडिशनल लेकिन लाइटवेट लुक के लिए चुन सकती हैं।
फ्लोवर या लीप स्टाइल टॉप और उससे लटकती हल्की चैन वाली डिजाइन में लटकन इयररिंग्स चुनें। सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस है।
वेस्टर्न और इंडियन दोनों लुक के लिए ऐसे कर्वी डेंगलर लटकन इयररिंग्स कमाल हैं। इसके साथ में प्लेटिनम टच भी दिया गया है जो कि खूब जम रहा है।
गोल्ड की पतली स्टिक शेप्स वाली लेयर लटकन के साथ आने वाले ये स्टोन स्टडेड इयररिंग्स भी बेस्ट हैं। ऐसे पैटर्न मिनिमलिस्ट लेकिन स्टाइलिश लगते हैं।
पुरानी विरासत से इंस्पायर जालीदार गुंबद वाली डिजाइन भी बेस्ट हैं। इसमें बॉल्स लटकन से कमाल का लुक आता है। ये शादी और त्योहारों के लिए आइडियल हैं।
टॉप्स स्टाइल के साथ ऐसी चेन लटकन स्टाइल इयररिंग्स कमाल है। टॉप और पतली चेन की लटकन बहुत परफेक्ट है।
3 ग्राम में हल्के वजन के साथ आप ऐसा वाइट स्टोन बूँद लटकन गोल्ड इयररिंग चुन सकती हैं। इसमें आप अलग कलर भी चुन सकती हैं और इसे फेस्टिव में पहनने का मजा अलग है।
3 ग्राम में हल्की मीना वर्क वाले ये इयररिंग भी आप चुन सकती हैं। इसमें हल्के रंग भी आते हैं और इसे फेस्टिव में पहनने का मजा अलग है।