Hindi

सिंगल में डबल का मजा, खरीदें लेयर डिजाइन गोल्ड मंगलसूत्र

Hindi

लेयर डिजाइन मंगलसूत्र का ट्रेंड

आजकल सिंपल से हटकर लेयर डिजाइन वाले गोल्ड मंगलसूत्र ट्रेंड में हैं, जो ना सिर्फ मॉडर्न हैं बल्कि ट्रेडिशनल टच भी बरकरार रखते हैं। ये डिजाइंस आपको सिंगल पीस में डबल स्टाइल देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीडेड लेयर फैंसी मंगलसूत्र

ऊपर की लेयर में काले मोती और नीचे की लेयर में चौड़ा गोल्ड पेंडेंट, ये परफेक्ट फेस्टिव वाइब रहता है। आप इस तरह का ट्रेंडी बीडेड लेयर फैंसी मंगलसूत्र जरूर अपने लिए चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डुअल चेन फ्लोरल पेंडेंट मंगलसूत्र

डुअल चेन फ्लोरल पेंडेंट मंगलसूत्र (Dual Chain Floral Pendant Design) काफी डिमांड में हैं। इसमें पतली गोल्ड चेन या ब्लैक बीड्स के साथ डेलिकेट लॉकेट वाला एलिगेंट डिजाइन होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन पेडेंट्स डबल लेयर मंगलसूत्र

एकदम एथनिक वाइब चाहिए तो आपको ऐसे साउथ इंडियन कॉइन पेडेंट्स डबल लेयर मंगलसूत्र चुनने चाहिए। ये पूजा-पाठ में साड़ी के साथ कमाल लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वाटी पैटर्न लेयर मंगलसूत्र

साउथ इंडियन टच नहीं चाहिए तो आप महाराष्ट्रियन स्टाइल में ऐसे वाटी पैटर्न लेयर मंगलसूत्र पहनें। इसमें आपको एक से एक न्यूली डिजाइन के साथ डबल चेन पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन स्टाइल डबल लेयर मंगलसूत्र

इस तरह के सिंपल और सोबर चेन स्टाइल डबल लेयर मंगलसूत्र भी काफी चल रहे हैं। दोनों लेयर में सेम शेप के गोल्ड एलिमेंट्स और फिनिश रहती है।

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

ब्लैक बीडेड हैवी पेंडेंट मंगलसूत्र

ब्लैक बीडेड हैवी पेंडेंट मंगलसूत्र (Black Bead Heavy Mangalsutra) में मोटे काले मोतियों का काम और बीच में गोल्ड वर्क वाला पेंडेंट रहता है। इसे पहनकर आपको रॉयल लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड कट गोल्ड पेंडेंट मंगलसूत्र

स्लीक चेन वाले स्टाइल में आपको ऐसे कई डायमंड कट गोल्ड पेंडेंट मंगलसूत्र मिल जाएंगे। ऐसे डिजाइन ऑफिस या डेली वियर के लिए बेस्ट रहते हैं।

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

घुंघरू स्टाइल हैवी पेंडेंट मंगलसूत्र

क्लासिक और रॉयल स्वैग चाहिए तो ऐसे घुंघरू स्टाइल हैवी पेंडेंट मंगलसूत्र ट्राई करें। इसमें आपको एक से एक डिजाइंस मिल जाएंगे। इन्हें आप चाहें तो कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सादा मंगलसूत्र बनेगा डिजाइनर, 2 ग्राम के गोल्ड पेंडेंट के करें अपडेट

भाई को राखी बांधते समय खूबसूरत दिखेंगी कलाइयां, चुनें 8 घुंगरू बैंगल्स

इस राखी बहन को दें गिफ्ट में गोल्ड, 2gm सोने में देखें चेन डिजाइंस

Budget में प्रीमियम स्टाइल! 3 ग्राम गोल्ड में लॉन्ग लेंथ लटकन ईयररिंग