Hindi

राखी पर पहनें घुंघरू वाली ये 8 पायलें, छम-छम से गूंज उठेगा घर

Hindi

पिंक स्टोन घुंघरू पायल

यह ट्रेडिशनल घुंघरू वाली पायल सिल्वर मेटल में बनी है, जिसमें गुलाबी स्टोन का खूबसूरत काम किया गया है। इसकी हर लटकन चलने पर छम-छम की आवाज करती है, जो पैरों को रॉयल टच देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल घुंघरू पायल

ट्रेडिशनल सिल्वर पायल में बहुत सारे घुंघरू जड़े होते हैं। जिसे पहनने के बाद पैरों की शान बढ़ जाती है। छम-छम की आवाज से घर गूंज उठता है। त्योहारों पर इस तरह के पायल पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज सिल्वर पायल

यह हैवी घुंघरू वाली ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर पायल ट्रेडिशनल डिजाइन में बनी है, जो हर कदम पर मधुर छम-छम की आवाज देती है। इसकी मोटी बनावट इसे खास मौकों के लिए परफेक्ट चॉइस बनाती है।

Image credits: pinteres
Hindi

कलरफुल स्टोन वर्क सिल्वर पायल

नई दुल्हन पर कलरफुल स्टोन वर्क वाली सिल्वर पायल बेहद खूबसूरत लगती है। इसे आप 5 हजार रुपये के अंदर आसानी से खरीद सकती हैं। एथनिक वियर के साथ आप इसे स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल घुंघरू पायल डिजाइन

इस पायल में घुंघरू, फ्लोरल डिजाइन और हरे स्टोन की खूबसूरत कारीगरी है, ट्रेडिशनल लुक को और भी शाही बना देती है।ब्राइडल लुक के लिए यह पायल एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार सिल्वर पायल

जालीदार सिल्वर पायल ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन स्टाइल का मेल है। सिल्वर बेस पर की गई लाल और हरे रंग के स्टोन्स की कढ़ाई इसे और भी रॉयल लुक देती है।

Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi

हरे और पिंक स्टोन पायल डिजाइंस

यह भारी स्टोन वर्क वाली सिल्वर पायल और बिछुए का कॉम्बो नई नवेली दुल्हनों के लिए परफेक्ट है। हरे और गुलाबी स्टोन्स से सजी ये पायल पारंपरिक परिधान के साथ रॉयल लुक देती है।

Image credits: pinterest

100Rs में दूर से चमकेंगें कान! झुमका संग पहनें Ear Chain Designs

राखी पर खूब जमेगा रूप-रंग! 100Rs में पहनें Oxidized Nose Pin

सिंगल में डबल का मजा, खरीदें लेयर डिजाइन गोल्ड मंगलसूत्र

सादा मंगलसूत्र बनेगा डिजाइनर, 2 ग्राम के गोल्ड पेंडेंट के करें अपडेट