आजकल पैर भरकर टो रिंग आउट ऑफ फैशन हो चुका है। आप भी पांव को स्टाइल देना चाहती हैं तो यहां देखें 150रु की रेंज में आने वाली सिंगल पीस ऑक्सीडाइज्ड बिछिया की डिजाइन।
Image credits: Instagram- bhandhura
Hindi
फ्लोरल ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग
फ्लोरल डिजाइन में आने वाली ये बिछिया हरे और मोती से सजी हुई है। साथ में छोटी-छोटी पंखुड़ियां क्लासिक लुक दे रही हैं। आप इसे हर रोज से ऑफिस के लिए विकल्प बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजेस्टबल बिछिया डिजाइन
कई बार स्पाइरल पैटर्न खुजली और रेडनेस की वजह बनता है। ऐस में छोटे-छोटे जिरकॉन नग और ऑक्सडीजाइज्ड एडजेस्टबल बिछिया चुनें, आप इसे मैचिंग पायल संग वियर प्यारी लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंडला डिस्क फैंसी बिछिया
सिंगल डिजाइन+जालीदार पैटर्न वाली मंडला डिस्क बिछिया भड़कीली और अट्रेक्टिव लग रही है। यदि आप बोल्ड+पारपंरिक लुक का तड़का एक साथ लगाना चाहती हैं तो इसे चुनें।
Image credits: Instagram- bhandhura
Hindi
लोटस सिल्वर बिछिया
लोटस पैटर्न की महीन कारीगरी और कमल के फूल की छोटी-छोटी डिजाइन इसे स्टेटमेंट पीस बना रहा है। आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन सिंगल सेट पर ये 120-150रु तक मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram- bhandhura
Hindi
सर्कल वाली सिंगल सेट बिछिया
डूम शेप पैटर्न वाली ये बिछिया सूरजमुखी फूल सी है, जहां ट्राइबल नक्काशी के साथ फिलिग्री वर्क है। इसे पहनने के बाद चांदी की पायल पहनने की जरूरत नहीं पडे़गी।
Image credits: Instagram- bhandhura
Hindi
बिछिया की न्यू डिजाइन
राउंड शेप वाली ये बिछिया राजस्थानी कला से इंस्पायर्ड हैं। डबल बिछिया पसंद भी है तो पैरों को भड़कीला लुक देते हुए ये आपके फैशन और लुक दोनों को कंप्लीट करेगी।