पायल-बिछिया के बिना सुहागिनों का सुहाग अधूरा है। ऐसे में आप भी लड़ी-झालर और घूंघरू वाली पायल पहनकर बोर हो गई हैं, तो ट्राई करें फैंसी कड़ा पायल। जो मजबूती+स्टाइल कमाल देती हैं।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
लाइटवेट पायल की डिजाइन
डेलीवियर के लिए रांडड कड़ा पायल बढ़िया रहेगी। इसे स्नैक पैटर्न पर तैयार किया है। लॉक के लिए हुक हैं। चाहे तो इशे एडजेस्टबल या फिर धागा लॉक के साथ भी बनवाया जा सकता है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
घुंघरू वाली कड़ा पायल
पायल अक्सर गिर जाती है तो इस बार ये डर भी खत्म हो जाएगा। आप मीनाकरी घुंघरू+स्टोन पर ऐसी फैंसी कड़ा पायल खरीदें। ये आरामदायक होने के बाद भी हैवी लुक देती है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
कड़ा पायल न्यू डिजाइन
ज्यादा ज्वेलरी पहनना नहीं पसंद हैं तो आइबॉल+घुंघरू वाली पायल ट्राई करना बनता है। यहां तो इसे प्लेन रखा गया है लेकिन घुंघरू से लेकर लटकन तक ये मिल जाएगी। जो पैरों को खूबसूरत बनाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकरी लाइटवेट पायल
वर्किंग वुमन हैं तो ज्यादा छमछम की आवाज परेशानी का कारण बन सकती हैं। आप भी बारीक डिजाइन पर चुनें। ऐसी पायल प्लेन से लेकर तमाम नग वर्क पर कस्टमाइज कराई जा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मयूर कड़ा पायल सिल्वर
मयूर डिजाइन ज्वेलरी कभी निराश नहीं करती है। आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो 4 हजार रुपए तक ऐसी चांदी की पाल खरीदें। ये नई बहू से लेकर सास तक सभी पर खिलेगी।