Hindi

Silver Anklet देगी 100% मजबूती ! पहनें कड़ा पायल की फैंसी डिजाइन

Hindi

सिल्वर कड़ा पायल डिजाइन

पायल-बिछिया के बिना सुहागिनों का सुहाग अधूरा है। ऐसे में आप भी लड़ी-झालर और घूंघरू वाली पायल पहनकर बोर हो गई हैं, तो ट्राई करें फैंसी कड़ा पायल। जो मजबूती+स्टाइल कमाल देती हैं।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

लाइटवेट पायल की डिजाइन

डेलीवियर के लिए रांडड कड़ा पायल बढ़िया रहेगी। इसे स्नैक पैटर्न पर तैयार किया है। लॉक के लिए हुक हैं। चाहे तो इशे एडजेस्टबल या फिर धागा लॉक के साथ भी बनवाया जा सकता है।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

घुंघरू वाली कड़ा पायल

पायल अक्सर गिर जाती है तो इस बार ये डर भी खत्म हो जाएगा। आप मीनाकरी घुंघरू+स्टोन पर ऐसी फैंसी कड़ा पायल खरीदें। ये आरामदायक होने के बाद भी हैवी लुक देती है।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

कड़ा पायल न्यू डिजाइन

ज्यादा ज्वेलरी पहनना नहीं पसंद हैं तो आइबॉल+घुंघरू वाली पायल ट्राई करना बनता है। यहां तो इसे प्लेन रखा गया है लेकिन घुंघरू से लेकर लटकन तक ये मिल जाएगी। जो पैरों को खूबसूरत बनाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकरी लाइटवेट पायल

वर्किंग वुमन हैं तो ज्यादा छमछम की आवाज परेशानी का कारण बन सकती हैं। आप भी बारीक डिजाइन पर चुनें। ऐसी पायल प्लेन से लेकर तमाम नग वर्क पर कस्टमाइज कराई जा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर कड़ा पायल सिल्वर

मयूर डिजाइन ज्वेलरी कभी निराश नहीं करती है। आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो 4 हजार रुपए तक ऐसी चांदी की पाल खरीदें। ये नई बहू से लेकर सास तक सभी पर खिलेगी। 

Image credits: instagram

सिंगल छोड़ मिला जुला के पहनें 6 वेलवेट चूड़ी डिजाइन, फूल से सुंदर दिखेंगे हाथ!

2k में स्टाइलिश Silver Bracelet, हर एज की मॉम के लिए परफेक्ट

सालों अलमारी में बंद रखी मां की पुरानी चेन जाएगी चमक! Gift करें 6 पेंडेंट

कम बजट, लेकिन Royal Look – Mother's Day पर मां को दें 7 Silver Bichiya