Hindi

पैरों में पहनें ये सुंदर सिल्वर कड़ा डिजाइन, चेन से पाएं 100× मजबूती

Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

अगर आप पैरों में चेन और घुंघरू पायल पहनकर बोर हो गए हैं, तो वक्त आ गया है, कड़ा पायल पहनने का। जो आपको मॉर्डन और बोहो लुक से नवाजेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी कड़ा पायल डिजाइन

पैरों को रॉयल और भरा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो मीनाकारी कड़ा पायल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। राउंड शेप में कड़ा में लॉकेट जोड़ा गया है,  जिसमें कलरफुल मीनाकारी डिजाइन बने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कड़ा पायल विद चौकोर पेंडेंट डिजाइन

प्लेन कड़ा की जगह पर जालीदार कड़ा ज्यादा एस्थेटिक लुक दे रहा है। बीच में चौकोर स्टोन पेंडेंट इसकी खूबसूरती बढ़ा देता है। नीचे सिल्वर बीड्स जोड़े गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर एंड कलफुर बीड्स कड़ा पायल

अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ फ्यूजन लुक चाहिए, तो इस तरह की कड़ा पायल परफेक्ट रहेगी। सिल्वर बीड्स के साथ इसमें लगे कलरफुल स्टोन्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी पेंडेट कड़ा पायल डिजाइन

कड़ा पायल में यह डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है। राउंड पेंडेंट पर किया गया मीनाकारी वर्क इसे बेहद खूबसूरत बनाता है। ऐसे कड़ा पायल डिजाइन आसानी से 10K तक में मिल जाते हैं।

Image credits: instagram

Minimal Gold Rings: न्यू इयर पर 8-10K तक बीवी को ये 7 रिंग करें गिफ्ट

Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज

Mangalsutra Price: ₹500 में डबल मजा ! मंगलसूत्र कॉम्बो सेट

3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर