Hindi

Moon Earrings Silver: चांद सी चमक कान में ! सिल्वर हाफ मून इयररिंग्स

Hindi

मल्टीकलर मून सिल्वर स्टड

सिल्वर फेस विद कलरफुल स्टोन वाले स्टड इयररिंग्स 2026 में धूम मचा रहे हैं। ये फंकी और चार्म स्टाइल के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन ज्वेलरी स्टोर्स पर ये आसानी से एवलेबल हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर जिरकॉन इयररिंग्स

यह सदाबहार क्लासिक डिजाइन है। हाफ मून स्टाइल को छोटे-छोटे नगों से सजाया है। इसकी चमक सोबर बट रॉयल लगेगी। आप ऑफिस से पार्टी तक इसे पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न सिल्वर हूप बाली

हगी हूप बाली में छोटे-छोटे चांद के शेप आपस में जोड़कर तैयार किया गया है, जो बहुत शानदार लग रहे हैं। ये कानों से चिपके रहते हैं और एलीगेंट लगते हैं। आप फैशन+मजबूती के लिए इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल सिल्वर मून इयररिंग्स

मून शेप इयररिंग्स को व्हाइट मोती से जोड़ते हुए ये बहुत सुंदर लग रहा है। किनारों पर बारीक नगों का काम और स्टोन कॉम्बिनेशन लुक कंप्लीट कर देगा। आप इसे 5K में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ मून हैगिंग इयररिंग्स

मिसमैस पैटर्न वाले हैगिंग इयररिंग्स Genz के फेवरेट हैं। इसमें हाफ मून के साथ लिंक चेन, स्टोन और स्टार भी बने हैं। आप भी चंकी-फंकी स्टाइल पसंद करती हैं तो इसे खरीदना बनता है।

Image credits: instagram
Hindi

मून बस्ट सिल्वर टॉप्स बाली

कॉलेज फंक्शन से पार्टी तक मून बस्ट सिल्वर टॉप्स बाली कमाल लगेगी। ये रिवर्स पैटर्न पर है, जो इल्यूजन क्रिएट करने के साथ साड़ी-सूट हो या मिनी ड्रेस सभी के साथ प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर स्टार सेकेंड इयररिंग्स

यह प्योर चांदी नहीं बल्कि रोज गोल्ड सिल्वर फिनिश पर हैं। यहां चांद के साथ छोटे-छोटे क्रिस्टल ड्रॉप्स लगी हुई हैं। ऐसी इयररिंग्स डस्की स्किन पर ज्यादा सूट करते हैं। 

Image credits: instagram

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें 6 बेस्ट Black Stone Silver Locket Designs

चांदी हुई 25% सस्ती, सिल्वर में बनवाएं 7 कंगन, चढ़वाएं सोने का पानी

Gold Necklace Earring: एक में डबल ! बनवाएं सोने का हार टॉप्स के साथ

Gold Star Rings: सोना हुआ सस्ता, 2 ग्राम में बनवाएं ये ट्रेंडी स्टार रिंग