सिल्वर फेस विद कलरफुल स्टोन वाले स्टड इयररिंग्स 2026 में धूम मचा रहे हैं। ये फंकी और चार्म स्टाइल के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन ज्वेलरी स्टोर्स पर ये आसानी से एवलेबल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर जिरकॉन इयररिंग्स
यह सदाबहार क्लासिक डिजाइन है। हाफ मून स्टाइल को छोटे-छोटे नगों से सजाया है। इसकी चमक सोबर बट रॉयल लगेगी। आप ऑफिस से पार्टी तक इसे पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मॉडर्न सिल्वर हूप बाली
हगी हूप बाली में छोटे-छोटे चांद के शेप आपस में जोड़कर तैयार किया गया है, जो बहुत शानदार लग रहे हैं। ये कानों से चिपके रहते हैं और एलीगेंट लगते हैं। आप फैशन+मजबूती के लिए इसे चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल सिल्वर मून इयररिंग्स
मून शेप इयररिंग्स को व्हाइट मोती से जोड़ते हुए ये बहुत सुंदर लग रहा है। किनारों पर बारीक नगों का काम और स्टोन कॉम्बिनेशन लुक कंप्लीट कर देगा। आप इसे 5K में बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ मून हैगिंग इयररिंग्स
मिसमैस पैटर्न वाले हैगिंग इयररिंग्स Genz के फेवरेट हैं। इसमें हाफ मून के साथ लिंक चेन, स्टोन और स्टार भी बने हैं। आप भी चंकी-फंकी स्टाइल पसंद करती हैं तो इसे खरीदना बनता है।
Image credits: instagram
Hindi
मून बस्ट सिल्वर टॉप्स बाली
कॉलेज फंक्शन से पार्टी तक मून बस्ट सिल्वर टॉप्स बाली कमाल लगेगी। ये रिवर्स पैटर्न पर है, जो इल्यूजन क्रिएट करने के साथ साड़ी-सूट हो या मिनी ड्रेस सभी के साथ प्यारा लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर स्टार सेकेंड इयररिंग्स
यह प्योर चांदी नहीं बल्कि रोज गोल्ड सिल्वर फिनिश पर हैं। यहां चांद के साथ छोटे-छोटे क्रिस्टल ड्रॉप्स लगी हुई हैं। ऐसी इयररिंग्स डस्की स्किन पर ज्यादा सूट करते हैं।