चांदी हुई 25% सस्ती, सिल्वर में बनवाएं 7 कंगन, चढ़वाएं सोने का पानी
jewellery Jan 31 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
एडजस्टेबल कंगन
ये कंगन मॉडर्न डिजाइन से सजे हैं। एडजस्टेबल कंगनों पर बारीक कटिंग की गई है। ऐसे डिज़ाइन आप सिल्वर में सुनार से बनवा सकती हैं और इनमें सोने का पानी भी चढ़वा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एडी से सजे कंगन
सिल्वर में ही आप इस तरह के सुंदर कंगन बनावा सकती हैं। इस पर आप एडी नग इस पर प्लेस करवा सकती हैं। सिल्वर के साथ-साथ आप इस डिजाइन को सोने में भी बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्टेड कंगन विद पर्पल स्टोन
इस कंगन को मॉडर्न और एलिगेंट डिजाइन में तैयार किया गया है। सिल्वर में बनवाकर इस पर सोने का पानी चढ़ाने से यह कंगन हैवी और प्रीमियम फील देता है।
Image credits: garvsilverjewellery/instagram
Hindi
जालीदार कंगन
फ्लोरल और लीफ कटिंग के साथ बने यह कंगन काफी खूबसूरत दिखती है। एथनिक वियर के साथ आप इस पैटर्न का कंगन ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टेंपल कंगन
टेंपल कंगन ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देती है। इस हैवी कंगन को आप सिल्वर में बनवाकर गोल्ड की प्लेटिंग करवा सकती हैं। खास मौके पर आप इस तरह के सुंदर कंगन पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चांदी का भाव
30 जनवरी को चांदी का दाम धड़ाम हो गया। 25 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। 31 जनवरी को चांदी के भाव 339400 रुपए प्रति किलो के करीब है।