Hindi

चांदी हुई 25% सस्ती, सिल्वर में बनवाएं 7 कंगन, चढ़वाएं सोने का पानी

Hindi

एडजस्टेबल कंगन

ये कंगन मॉडर्न डिजाइन से सजे हैं। एडजस्टेबल कंगनों पर बारीक कटिंग की गई है। ऐसे डिज़ाइन आप सिल्वर में सुनार से बनवा सकती हैं और इनमें सोने का पानी भी चढ़वा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एडी से सजे कंगन

सिल्वर में ही आप इस तरह के सुंदर कंगन बनावा सकती हैं। इस पर आप एडी नग इस पर प्लेस करवा सकती हैं। सिल्वर के साथ-साथ आप इस डिजाइन को सोने में भी बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्विस्टेड कंगन विद पर्पल स्टोन

इस कंगन को मॉडर्न और एलिगेंट डिजाइन में तैयार किया गया है। सिल्वर में बनवाकर इस पर सोने का पानी चढ़ाने से यह कंगन हैवी और प्रीमियम फील देता है।

Image credits: garvsilverjewellery/instagram
Hindi

जालीदार कंगन

फ्लोरल और लीफ कटिंग के साथ बने यह कंगन काफी खूबसूरत दिखती है। एथनिक वियर के साथ आप इस पैटर्न का कंगन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टेंपल कंगन

टेंपल कंगन ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देती है। इस हैवी कंगन को आप सिल्वर में बनवाकर गोल्ड की प्लेटिंग करवा सकती हैं। खास मौके पर आप इस तरह के सुंदर कंगन पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदी का भाव

30 जनवरी को चांदी का दाम धड़ाम हो गया। 25 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। 31 जनवरी को चांदी के भाव 339400 रुपए प्रति किलो के करीब है।

Image credits: pinterest

Gold Necklace Earring: एक में डबल ! बनवाएं सोने का हार टॉप्स के साथ

Gold Star Rings: सोना हुआ सस्ता, 2 ग्राम में बनवाएं ये ट्रेंडी स्टार रिंग

गोल्ड छूट 25000Rs, बहू के लिए बनवाएं 18KT-24KT सोने के मोटे कंगन

Valentine's Day Gifts: 0.5 ग्राम में मैजिक, सिल्वर नोज रिंग डिजाइन