Hindi

गोल्ड छूट 25000Rs, बहू के लिए बनवाएं 18KT-24KT सोने के मोटे कंगन

Hindi

गोल्ड बैंगल बनवाने का सही समय

गोल्ड रेट में 24 घंटे में 25000 की गिरावट आई है। ऐसे में शादीशुदा और नई बहुओं के लिए शानदार मौका है। 18KT और 24KT गोल्ड में ऐसे मोटे कंगन बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है।

Image credits: Instagarm@sunnydiamondsofficial
Hindi

रजवाड़ी पैटर्न मॉडर्न गोल्ड बैंगल

इस डिजाइन में कंगन पर घुमावदार, ट्विस्ट और कई तरह का रजवाड़ी पैटर्न होता है। ये मॉडर्न 24Kt गोल्ड बैंगल मॉडर्न बहुओं के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन टच 18KT मोटा कंगन

मोटे कंगन पर हल्का कुंदन या पोल्की टच दिया जाता है। ये 18KT होने से बजट में बेस्ट हैं। बहू जब इसे साड़ी के साथ पहनेंगी तो लुक एलिवेट होगा।

Image credits: instagram- 1gram_jewellery_shop
Hindi

प्लेन फिनिश मोटा गोल कंगन

अगर बहू को सिंपल लेकिन रिच लुक पसंद है, तो यह 22KT गोल्ड बैंगल डिजाइन बेस्ट है। बिना स्टोन के मोटा लुक मिलेगा और रोज पहनने के लिए बेस्ट हैं। ये ऑफिस के लिए भी परफेक्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कटवर्क बॉर्डर मोटा कंगन

इस डिजाइन में कंगन के किनारों पर लेजर कट या हैंड कटवर्क होता है। ये भारी दिखता है लेकिन वजन कम रहता है। शादी के बाद ये डेली वियर में भी फिट रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल टेंपल आर्ट गोल्ड कंगन

इन कंगन पर लक्ष्मी, लोटस और बेल-बूटे उकेरे जाते हैं। नई बहू के लिए ऐसे ट्रेडिशनल टेंपल आर्ट गोल्ड कंगन त्योहारों में परफेक्ट हैं। 18KT में वजन भी कंट्रोल में रहेगा।

Image credits: Instagarm@brilliantearth
Hindi

पर्ल वर्क कस्टम मोटा कंगन

इसमें कंगन के अंदर या बाहर पर्ल वर्क होता है। ये फैशनेबल और इन्वेस्टमेंट वैल्यू के लिए बेस्ट डिजाइन है। आगे चलकर ये फैमिली हेरिटेज जूलरी भी बन सकती है।

Image credits: instagram

Valentine's Day Gifts: 0.5 ग्राम में मैजिक, सिल्वर नोज रिंग डिजाइन

BF चुनें चांदी रिंग, 1K में अपनी वेलेंटाइन को दें जूलरी गिफ्ट

Gold Ear Stud: नजर से बचाए फैशन बनाएं, ब्लैक स्टोन लेडीज गोल्ड स्टड

अब कम दाम में सुहाग की निशानी! 2 Gm के गोल्ड डिवाइन मंगलसूत्र ब्रेसलेट