प्यार के महीने की शुरुआत होने वाली है। अगर आप भी गर्लफ्रेंड के लिए वेंलेनटाइन डे गिफ्ट तलाश रहे हैं 0.5 ग्राम में खरीदें सिल्वर नोज पिन, जो पार्टनर को पसंद आने के साथ बजट बचाएगी।
Image credits: google gemini
Hindi
सिंपल नोज रिंग
जिरकॉन नग पर सादी सी नोज रिंग गर्लफ्रेंड को खूब पसंद आएगी। ये डेलीवियर के लिए अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो इसे स्टड पैटर्न पर भी 600-1000रु के बीच ले सकते हैं।
Image credits: google gemini
Hindi
हूप सिल्वर नोज पिन
पार्टनर जॉब करती हैं तो फॉर्मल आउटफुट के साथ मैच होने वाली हूप सिल्वर नोज पिन खरीदें। ये 15+ गर्ल्स से 30+ वुमन की सुंदरता बढ़ाएगी। ऐसी डिजाइन्स मिनिमिलिस्ट लुक के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: google gemini
Hindi
सिल्वर बीड नोज रिंग
प्लेन से हटकर लड़कियों के चेहरे पर छोटे-छोटी मोती वाली चांदी की नोज रिंग कमाल लगती है। आप इसे 600-800रु में आसानी से खरीद सकते हैं। ये ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जाएगी।
Image credits: google gemini
Hindi
स्टोन सिल्वर नोज रिंग
छोटे-छोटे स्टोन से जुड़ा हुई ये नोज रिंग काफी खास है। चांदी के छोटे से तार में नगों की बारीक डिजाइन है। गर्लफ्रेंड फैशनेबल हैं तो वेलेंनटाइन डे पर इसे तोहफे में दें।
Image credits: google gemini
Hindi
हार्ट शेप नोज रिंग
चांदी की तार पर बीच में हार्ट शेप नग लगा हुआ है, जो स्टाइल और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। स्टोन संग 0.5 ग्राम सिल्वर में इसे आसानी से बनवाया जा सकता है।
Image credits: google gemini
Hindi
सिल्वर नोज रिंग विद स्टोन
925 सिल्वर स्टोन नोज रिंग फैशन विद फैशन का परफेक्ट एक्जाम्पल हैं। इसे पहन GF हूर से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। आप भी इसे ऑप्शन बना सकते हैं।