पतली सिल्वर चेन में पायल और बिछिया एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं, बीच में छोटे से पेंडेंट देकर इसे मॉडर्न लुक दिया जाता है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
घुंघरू+स्टोन मिक्स डिजाइन
पायल के किनारे छोटे घुंघरू लगे होते हैं और उनसे पतली चेन होते हुए जिरकॉन स्टोन वाली बिछिया कनेक्ट होती है। ऐसे सिल्वर डिजाइन, पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
मिनिमल स्टोन वर्क पायल-बिछिया
पायल पर कलरफुल मिनिमल स्टोन वर्क हमेशा कमाल लगता है। इस तरह की पायल-बिछिया, चेन से जुड़ी होती है। इसे आप जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
हैवी लेयरिंग पायल अटैच बिछिया
फेस्टिव और ब्राइडल लुक के लिए ऐसी हैवी लेयरिंग पायल अटैच बिछिया परफेक्ट है। इसमें कलरफुल स्टोन, मीनाकारी और चेन का यूज किया जाता है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
ट्रपल बिछिया स्ट्रैंड पायल डिजाइन
पतली सिल्वर चैन से एक साथ जुड़कर ऐसे ट्रपल बिछिया स्ट्रैंड पायल डिजाइन भी काफी ट्रेंड में हैं। जिससे पैर में फुल कवरेज और रिच लुक मिलता है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
कड़ा पायल स्टाइल अटैच बिछिया
इस तरह की सिल्वर कड़ा पायल स्टाइल अटैच बिछिया भी काफी कमाल लगती हैं। पायल के किनारों पर छोटी पत्ती और टैसल्स के साथ एक चेन बिछिया से अटैच होती है।