Hindi

मिलेगा एस्थेटिक लुक, रॉयल दिखना है तो पहनें स्पेक्ट्रम नोज रिंग

Hindi

साउथ इंडियन स्पेक्ट्रम नोज रिंग

साउथ इंडिया में महिलाएं आज भी स्पेक्ट्रम नोज रिंग पहनती हैं। न सिर्फ फिल्मों में बल्कि डेली यूज और खास इवेंट में इस तरह के डिजाइन बहुत शान से वियर करती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज स्पेक्ट्रम नोज रिंग

ऑक्सीडाइज स्पेक्ट्रम नोज रिंग की ये डिजाइन वेस्टर्न लुक के लिए शानदार है। इस तरह के डिजाइन ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ भी जचेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट स्टोन वर्क स्पेक्ट्रम नोज रिंग

व्हाइट स्टोन वर्क में स्पेक्ट्रम नोज रिंग की ये डिजाइन मॉडर्न, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न हर तरह के लुक से साथ फिट बैठेगी और पहनने पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन एंड पर्ल स्पेक्ट्रम नोज रिंग

गोल्डन और पर्ल के काम वाली ये स्पेक्ट्रम नोजरिंग देखने ही नहीं पहनने के बाद बहुत सुंदर लगने वाली है। ये लहंगा, साड़ी और सूट के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंडी बीग स्पेक्ट्रम नोज रिंग

चेहरा बड़ा है और चाहिए हैवी और क्लासी लुक तो आप इश तरह के बड़े साइज में प्लेन और स्टोन वर्क वाले स्पेक्ट्रम नोज रिंग ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेक्ट्रम नोज रिंग विथ चेन

प्योर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप इस तरह चेन वाली स्पेक्ट्रम नोज रिंग पहन सकती हैं। इसके साथ आपको नथ पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest

2 ग्राम गोल्ड में बनेगी बात, बनवाएं लाइटवेट सुई-धागा इयररिंग

डायमंड नोज पिंग डिजाइन बजट में, 5K से कीमत शुरू

टैसल्स सिल्वर पायल की हाई डिमांड, 3K में खरीदें फैंसी डिजाइंस

15 अगस्त के लिए बनाएं DIY ट्राई कलर जूलरी, पाएं बजट में ग्लैम लुक