Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social Media
Hindi
डायमंड नोज पिन डिजाइंस
आजकल 5,000 रुपये से शुरू होने वाले बजट-फ्रेंडली डायमंड नोज पिन डिजाइंस मार्केट में अवेलेबल हैं, जो आपके स्टाइल को क्लासी टच देंगी और पॉकेट पर भी भारी नहीं पड़ेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ पैटर्न डायमंड नोज पिन
लीफ पैटर्न डायमंड नोज पिन आपको ₹7,200 की कीमत में मिल जाएंगी। पत्ते के आकार में सेट किए गए डायमंड्स, नैचुरल और फ्रेश लुक देते हैं। ये फेस्टिव वियर के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्लोरल डायमंड नोज पिन
फ्लोरल डायमंड नोज पिन को ₹6,500 की रेंज में चुन सकती हैं। छोटे-छोटे डायमंड्स से बना फ्लावर पैटर्न, शादी या पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। ये गोल्ड या व्हाइट गोल्ड बेस में मिल जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
मिनी बाली स्टाइल डायमंड नोज पिंन
5-8k की रेंज में आप ऐसी मिनी बाली स्टाइल डायमंड नोज पिंन चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको यूथफुल और क्यूट स्टाइल मिलेगा। रोजाना ऑफिस या कॉलेज में पहनने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Social Media
Hindi
सॉलिटेयर डायमंड नोज पिन
₹5,000 की शुरूआती कीमत में आप इस तरह की सिंगल या मल्टीपल छोटे सॉलिटेयर कट वाली डायमंड की गोल नोज पिन चुन सकती हैं। ये रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Social Media
Hindi
एडजस्टेबल डायमंड नोज पिन
स्टाइलिश लुक देने वाली ये एडजस्टेबल डायमंड नोज पिन गिफ्ट के लिए भी बेहतरीन चॉइस है। रोज और येलो गोल्ड दोनों में आपको ये पैटर्न मिल जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ट्विस्टेड रिंग डायमंड नोज पिन
इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए ट्विस्टेड रिंग डायमंड नोज पिन परफेक्ट रहेगी। ये आपको 5,800 रुपए की कीमत में मिल जाएगी। राउंड रिंग शेप में इसमें ऊपर से नीचे तक डायमंड लगे होते हैं।