Hindi

आर्टिफिशियल बिछिया की फैंसी डिजाइन, त्योहारों में पांव दिखेंगे सुंदर

Hindi

एडी पैटर्न टो-रिंग

एडी पैटर्न टो रिंग की ये डिजाइन आजकल काफी चलन में है। इसमें व्हाइट और पिंक स्टोन का शानदार काम है।

Image credits: instagram
Hindi

मिनीमल टो रिंग

ऑफिस गोइंग वुमन के लिए मिनीमल टो रिंग की ये डिजाइन, सिंपल सोबर और क्लासी है। इस तरह के टो रिंग आपको 100 रुपये तक मिल जाएगी। 

Image credits: instagram/toering_feet_lover
Hindi

लोटस टो रिंग

लोटस पैटर्न की जूलरी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के रिंग, इयररिंग, नेकलेस समेत टो रिंग भी काफी पसंद किया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

ऑक्सीडाइज टो रिंग

हैवी डिजाइन की रिंग पसंद है, तो आप ऐसे हैवी और क्लासी ऑक्सीडाइज पैटर्न में रिंग ले सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत और लोगों को पसंद आने वाली डिजाइन है।

Image credits: pinterest
Hindi

बर्ड एंड बेल टो-रिंग

टो के लिए बिछिया चाहिए तो आप ऐसे खूबसूरत घूंघरू और चिड़िया वाले टो रिंग ले सकते हैं। टो रिंग आपको 100-200 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस-क्रॉस टो रिंग

क्रिस क्रॉस पैटर्न में भी रिंग से लेकर टो रिंग काफी पसंद किया जाता है। आप इसे डेली वियर या ऑफिस वियर के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क टो-रिंग

हैवी लुक में आर्टिफिशियल टो रिंग पसंद है, तो आप इस तरह के स्टोन वाले बिछिया ले सकते हैं। ये पांव को बेहद खूबसूरत और क्लसी लुक देने वाला पीस है।

Image credits: pinterest

5 बेस्ट मल्टी बैंड एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन, बढ़ा देंगे पैरों की शाइन

सफेद साड़ी सूट पर चमकेंगे खूब, 15 अगस्त में पहनें 8 ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स

1st सैलरी से जीतें मां का दिल, 20K में दिलाएं गोल्ड स्टड इयररिंग

हरतालिका तीज में पहनें भरी-भरी चूड़ियां, बढ़ेगी सुहाग की मान