Hindi

15 अगस्त के लिए बनाएं DIY ट्राई कलर जूलरी, पाएं बजट में ग्लैम लुक

Hindi

ट्राई कलर झुमका

ट्राई कलर झुमका की ये डिजाइन सिंपल सोबर और फैशनेबल है। इसे आप गर पर ग्रीन और केसरिया रंग की फेब्रिक, घूंघरू और पर्ल की मदद से बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर रीबन रोज ब्रोच एंड हेयर क्लिप

मार्केट में मिलने वाले रंग बिरंगे फीते से भी आप ट्राई कलर रीबन रोज बना सकती हैं। इसमें सेफ्टी पिन लगाकार ब्रोच बना लें। वहीं इसमें क्लिप लगाकर हेयर पिन बना ले।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर बीड्स वाली नेकलेस

ट्राई कलर बीड्स वाली ये सिंपल सोबर नेकलेस तीन रंग के माला और लटकन की मदद से बनाई जा सकती हैं। आप चाहें तो बीच में लाल के जगह नीले रंग का लटकन लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर बीड्स और मोती वाली ब्रेसलेट

तीन रंगों के मोती या पर क्रिस्टल माला से आप इस तरह का ब्रेसलेट बना सकती हैं। इस ब्रेसलेट को आप अपनी बेस्टफ्रेंड को गिफ्ट भी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर बीड्स वाली बाली

ट्राई कलर बीड्स वाली ये बाली भी आपके पुराने बाली को तोड़कर बनाया जा सकता है। आप छोटी-छोटी बीड्स के जगह पर बड़ी बीड्स का यूज भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर चांद बाली

ट्राई कलर चांद बाली भी पर्ल, कुंदन स्टोन, ग्रीन और केसरिया फैब्रिक से बन जाएगी, जो कानों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest

आर्टिफिशियल बिछिया की फैंसी डिजाइन, त्योहारों में पांव दिखेंगे सुंदर

5 बेस्ट मल्टी बैंड एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन, बढ़ा देंगे पैरों की शाइन

सफेद साड़ी सूट पर चमकेंगे खूब, 15 अगस्त में पहनें 8 ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स

1st सैलरी से जीतें मां का दिल, 20K में दिलाएं गोल्ड स्टड इयररिंग