Hindi

हर पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट है ये Gold Bali, रफ एंड टफ करें यूज

Hindi

सिंपल गोल्ड बाली डिजाइन

सिंपल गोल्ड बाली को आप रेगुलर यूज में ला सकते हैं। आप इसे साड़ी सूट पर पहनें तो आपके लुक में कम्प्लिट करेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

झुमकी बाली डिजाइन

आजकल एक से बढ़कर एक इयररिंग्स के डिजाइन आ गए हैं, लेकिन जो बात गोल्ड की बालियों में है वो कुछ और पहनने पर नहीं फील होगा। आप इस बाली को हर पार्टी फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मोतियों वाली बाली डिजाइन

ये इयररिंग्स की नई डिजाइन है, आप अपने अगर कुछ सोने की जूलरी खरीदना चाह रही हैं तो आप इस तरह की मोतियों वाली बाली पहनें, ये आपके चेहरे में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन बाली

सिंपल राउंड शेप अब पुराना डिजाइ हुआ। आपको बाली में कुछ नया और यूनिक पहनना हो तो आप इस तरह की लीफ डिजाइन वाली बाली पहनें। ये आपको क्लासिक लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पंजाबी झुमके वाली बाली

सूट, साड़ी या लहंगा हर आउटफिट के साथ आप ये खूबसूरत बाली पहनें, ये आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिनी बाली डिजाइन

ऑफिस हो या घर हर जगह आप इस बाली को रफ एंड टफ यूज कर सकते हैं। ये गर्मियों के लिहाज से भी परफेक्ट इयररिंग्स होगा।

Image credits: pinterest

लाखों के खर्चे से मिलेगी आजादी! सस्ते में चुनें Shraddha से 6 इयररिंग्स

ससुराल में बनें स्टाइल की रानी ! पहनिए फ्लोरल गोल्ड झुमका डिजाइन

सबसे नई+ट्रेंडी Nose Pin, पहनते खिल उठेगा चेहरा+लुक दिखेगा ज्यादा हसीन

कानों पर नहीं पड़ेगा भार, समर में पहनें ये बड़े और हल्के Hoop Earring