Hindi

एक दाम में दो काम, चुनें ट्रेंडी सिल्वर 7 पगफूल डिजाइंस

Hindi

मिनी फ्लोरल पगफूल डिजाइन

छोटी–छोटी सिल्वर फूलों की डिजाइन वाला पगफूल होता है जिसे आप पोनी, बन या खुले बालों में आसानी से लगा सकती हैं। रोजाना कॉलेज या ऑफिस के लुक में भी यह बहुत प्यारा लगता है।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पगफूल डिजाइंस

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पगफूल डिजाइन, ट्रेडिशनल साड़ी या हैंडलूम सूट के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। शादी या कीर्तन जैसे फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

स्टोन स्टडेड पगफूल डिजाइन

इनमें बहुत ही डेलिकेट सा स्टोन वर्क होता है। यह ब्राइडल वियर के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है। इसे आप बाद में साड़ी के साथ भी दोबारा यूज कर सकती हैं।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

मोर डिजाइंस वाले सिल्वर पगफूल

अगर आप हैवी डिजाइन चाहती हैं तो मोर पैटर्न वाले सिल्वर पगफूल चुनें। इसे आप लहंगा या किसी खास फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

घुंघरू वाले पगफूल डिजाइंस

सिल्वर बेस के साथ हल्के घुंघरू वाले पगफूल डिजाइंस ट्रेंड में रहते हैं। जिससे पैरों में बहुत रिच और सॉफ्ट लुक मिलता है। इसे इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी पेयर किया जा सकता है।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

मीनाकारी वर्क सिल्वर पगफूल

इस पगफूल में हैवी सिल्वर चेन जुड़ी है जिसपर कमाल मीनाकारी है। यह डिजाइन संगीत लुक के लिए बहुत ट्रेंडी है और पहनने पर कमाल लगता है।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

सिल्वर जालीदार पगफूल डिजाइन

सिल्वर में जालीदार (कटवर्क) स्टाइल वाला यह पगफूल थोड़ा मॉडर्न दिखता है। खास बात ये है कि इसे आप बहुत की ग्रेसफुल लुक के लिए कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: insta- jodhpuri_silver

1K में अटैच पायल-बिछिया, पुराने छोड़ नए डिजाइंस खरीदें

1st सैलरी से खरीदें मिनी डायमंड रिंग, 18KT गोल्ड के अफॉर्डेबल डिजाइंस

डायमंड भी फेल! 300 में खरीदें सिल्वर स्टोन बिछिया

शॉर्ट पेडेंट 18KT Gold मंगलसूत्र, कम में देंगे ज्यादा स्टाइल