Hindi

50 के पार भी दिखें स्टाइलिश! माधुरी दीक्षित के इयररिंग्स से लें टिप्स

Hindi

कुंदन चांदबाली इयररिंग्स

पार्टी फंक्शन में सबसे 50s में भी ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो आप फैशन आइकन माधुरी दीक्षित को फॉलो कर सकती हैं। साड़ी के साथ हैवी कुंदन चांदबाली इयररिंग में वो बेहद प्यारी लग रही।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन स्टालिश झुमका

धक-धक गर्ल ने खूबसूरत गोल्डन झुमका पहना है, जो उनके लुक को परफेक्ट टच दे रहा। आप एथनिक आउटफिट के साथ ये सेट पहनें तो आप बला भी बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री लेयर चांदबाली इयररिंग

थ्री लेयर चांदबाली झुमका बेहद क्लासिक लुक दे रहा। अगर आप भी साड़ी, सूट या लहंगे के साथ कुछ यूनिक इयररिंग ढूंढ रही हैं, तो ये बड़े कुंदन वाला ग्रीन कलर का झुमका बेस्ट ऑप्शन होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टालिश इयररिंग

ऑफिस वुमेन के लिए ऐसे इयररिंग रेगुलर यूज के लिए बेस्ट है। ये लाइट वेट इयररिंग कैजुअल लुक को आउटस्टैंडिंग लुक देगा है। आप इसके साथ एक्ट्रेस लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टालिश स्टोन स्टड इयररिंग

आप 50s में भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसे लुक पा सकती हैं। एक्ट्रेस ने रेड कलर की खूबसूरत आउटफिट के साथ स्टालिश स्टोन स्टड इयररिंग कैरी किया है, इलमें वो कमाल की नजर आ रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रैगल शेप इयररिंग

माधुरी दीक्षित खूबसूरत ट्रैगल शेप इयररिंग में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। आप लंहगे या साड़ी के साथ ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। व्हाइट कुंदन इयररिंग हर कलर के साथ शूट करता है।

Image credits: pinterest

इस रत्न की शौकीन हैं धक-धक गर्ल, आप भी बनवा लें माधुरी दीक्षित सी एमराल्ड ज्वेलरी

चूड़ी-अंगूठी दोनों मिलेगा एक में, हाथों को सजाएं Modern Haath Phool से

सोने वाली बनेगी बात! देवर की शादी में पहनें 1K Rajwadi Bangle

पैरों से दिखेगी असली रईसी ! 5K में ले आएं Fancy Payal Designs