ट्रेडिशनल पायल का छोड़ें मोह, राखी में पहनें कम बजट की फैंसी एंकलेट
jewellery Jul 23 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
राइनस्टोन बटरफ्लाई पायल
रक्षाबंधन के खास मौके पर ट्रेडिशनल डिजाइन पायल छोड़कर आप फैंसी ₹500 के अंगर मिलने वाली एंकलेट पहन सकती हैं। राइनस्टोन बटरफ्लाई पैरों को खूबसूरत दिखाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर चार्म थ्री लेयर एंकलेट
आपने जिस तरह का सूट पहना है ठीक उसी रंग से मैच करती हुई फ्लावर डिजाइन वाली थ्री लेयर एंकलेट खरीदें। इसमें आपको मल्टीलेयर मिल जाएंगे, जिससे कि पैर भरे-भरे दिखेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बैल चार्म एंकलेट
बैल चार्म से सजी एंकलेट पैरों में खूब चमक रही है। आप इसे ₹500 के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंगल लेयर स्टार पायल
आप मार्केट से 100 रु के अंदर सिंगल लेयर की स्टार डिजाइन वाली पायल खरीद सकते हैं। पायल में आपको सिल्वर से लेकर गोल्डन शेड मिल जाएंगे।
Credits: instagram
Hindi
मोतियों से सजी पायल
मोतियों से सजी पायल में मोतियों के लटकन भी तैयार किए गए हैं जो कि काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। रक्षाबंधन में ऐसी पायल जरूर ट्राई करके देखें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टार डिजाइन पायल
स्टार डिजाइन पायल में राइनस्टोन वर्क किया गया है जो कि इसे काफी चमकदार बना रहा है। आप चाहे तो सिंगल लेयर में ऐसी पायल खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एंकलेट विद ब्रेसलेट
अपने नाम के पहले अल्फाबेट से मैच लेटर को पायल में सजाएं। आप ऐसी पायल मार्केट से कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉल डिजाइन पायल
पैरों के लिए कुछ हल्का ट्राई करना चाहती हैं तो बॉल डिजाइन ऑक्सीडाइज पायल भी खरीद सकती हैं। ऐसी पायल एथनिक के साथ वेस्टर्न लुक में भी जंचती हैं।