हसली-हार नहीं, इस सावन हरी साड़ी संग पहनें चोकर के ये लेटेस्ट डिजाइन
jewellery Jul 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
रूबी एंड एंब्राल्ड चोकर
रूबी, कुंदन और एंब्राल्ड के काम वाली ये चोकर बेहद लग्जरी लुक देगी। खूबसूरत स्टोन के काम के साथ चोकर की ये डिजाइन आपकी साड़ी को देगी ब्यूटीफुल लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
बीड्स चोकर डिजाइन
बीड्स वाले चोकर भी आजकल लोगोंं के बीच काफी ट्रेंड में है, आप अपनी साड़ी के साथ इस तरह कॉनट्रास्ट में चोकर ले सकती हैं, जो काफी खूब लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोर पैटर्न एंटीक चोकर सेट
एंटीक जूलरी का चलन फिर से आ गया है और इसमें आपके सावन लुक और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इस तरह के एंटीक पैटर्न में चोकर जूलरी ले सकती हैं, जो देगी आपको सेलेब्स वाली ब्यूटी।
Image credits: Pinterest
Hindi
साउथ इंडियन स्टाइल चोकर
साउथ इंडियन पैटर्न में ये खूबसूरत चोकर हार गोल्ड के मटेरियल में मिल जाएगा, साथ ही इसमें खूबसूरत कुंदन और पर्ल का काम है, जो ग्रीन सिल्क साड़ी को देगी रॉयल लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन चोकर हार
कुंदन चोकर हार की ये डिजाइन भी काफ ट्रेडिशनल और एंटीक लुक के साथ आएगी। चोकर की ये डिजाइन शानदार तो है ही साथ ही ये हरी साड़ी को कॉन्ट्रास्ट लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी चोकर हार
रूबी पैटर्न में इस तरह के मिनिमल चोकर हार ग्रीन कलर की साड़ी के साथ खूब जचेगी। रूबी चोकर दिखने में मिनिमिल और एलिगेंट है, जो आपको ट्रेडिशनल लुक देगा।