अगर ब्रेस्ट ढीला और लटका हुआ है तो फिर आप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ये आपके ब्रेस्ट को शेप देते हुए खूबसूरत क्लीवेज शो करेगा। आप कैटरीना की तरह ब्लाउज बना सकती हैं।
करीना कपूर का ट्यूब टॉप ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देता है। अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल है तो इस लुक को चुरा सकती हैं। ये ब्लाउज आपके ढीले ब्रेस्ट को शेप में रखता है।
सोनाली बेंद्रे ने वी-नेक ब्लाउज के साथ श्रग को जोड़ा है। स्टाइल के साथ-साथ ये आपको सभ्य लुक देता है। आप कुछ इस तरह का ब्लाउज टेलर को बोलकर बनवा सकती हैं।
फ्रंट को चोली कट देते हुए बैक में अगर डोरी बांधकर ब्लाउज पहनती हैं तो आपके ढीले ब्रेस्ट को ऊपर की तरह रखता है। जिससे परफेक्ट शेप आता है। माधुरी के इस ब्लाउज को क्रिएट कर सकती हैं।
इस ब्लाउज में डीप नेक रखते हुए बॉटम को बटरफ्लाइट कट दिया गया है। इस तरह का ब्लाउज पहनने का फायदा ये होता है कि यूनिक लुक के साथ-साथ ये आपके ब्रेस्ट को परफेक्ट फिटिंग देता है।
ब्रालेट ब्लाउज हमेशा ट्रेंड में रहता है। साड़ी या लहंगे के साथ इसे जोड़कर खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं। जाह्नवी की तरह पर्ल से सजा हुआ ब्लाउज टेलर से बनवाएं।
करिश्मा कपूर का यह ब्लाउज काफी रॉयल लुक देता है। पूरी तरह अपर पार्ट को ढकते हुए इस ब्लाउज को बनाया जाता है। साड़ी के साथ आप कैरी करके एक अलग लुक पा सकती हैं।
सोनम कपूर का वाइल्ड नेक ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है। अगर आप अपर पार्ट को लाइमलाइट में रखना चाहती हैं तो फिर इस तरह का ब्लाउज चुन सकती हैं।
सीक्वेंस ब्लाउज काफी खूबसूरत लगता है। सेम पैटर्न की साड़ी या प्लेन साड़ी के साथ भी इसे जोड़ सकती हैं। जाह्नवी के इस तरह से डिजाइन ब्लाउज को क्रिएट कर सकती हैं।